Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में सर्दी-कोहरे का कहर, दक्षिण में भारी बारिश-तूफान की चेतावनी..!

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में सर्दी-कोहरे का कहर, दक्षिण में भारी बारिश-तूफान की चेतावनी

Aaj Ka Mausam Update: देश का मौसम आज पूरी तरह दो हिस्सों में बँट गया है। उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है, सुबह-सुबह घना कोहरा छा रहा है और हवा की गुणवत्ता कई शहरों में ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुँच गई है। वहीं दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर जारी है।

उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में रात का तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री तक नीचे चल रहा है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और तेलंगाना-मराठवाड़ा में अगले दो-तीन दिन शीतलहर चलने की संभावना है। दिल्ली, लखनऊ, भोपाल जैसे शहरों में सुबह दृश्यता बेहद कम हो रही है और AQI ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Jodhpur Maulana Sex Video: जोधपुर में मौलाना का घिनौना चेहरा बेनकाब, अश्लील वीडियो वायरल, फरार हुआ आरोपी

दूसरी तरफ तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, दक्ष181िन आंध्र प्रदेश और कराईकल में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। कई जगहों पर गरज के साथ बिजली कड़कने और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएँ चलने का अलर्ट है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में मौसम फिलहाल साफ है, सिर्फ सुबह हल्का कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग ने सभी लोगों से अपील की है कि स्थानीय स्तर की ताजा जानकारी के लिए IMD की वेबसाइट या ऐप जरूर चेक करें और सावधानी बरतें।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now