Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में सर्दी ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। बरसात के बाद अब कड़ाके की सर्दी का असर दिखने लगा है। दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद मौसम में ताजगी तो आई है, लेकिन प्रदूषण के स्तर ने सांस लेने में तकलीफ पैदा की है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने 6-7 नवंबर से यूपी और बिहार में कड़ाके की सर्दी की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रही ठंड
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को अब प्रदूषण के साथ-साथ ठंड का भी सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 6 से 10 नवंबर के बीच तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।
यूपी-बिहार में कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
उत्तर प्रदेश में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह-सुबह कोहरे ने दृश्यता कम कर दी है और मौसम ठंडा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की धुंध बनी रह सकती है। बिहार के कई जिले भी कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों में बिहार के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।
हिमाचल -उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है और ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, इसलिए पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है।










