Bank Holiday: अक्टूबर का महीना हर साल की तरह इस बार भी त्योहारों से भरा रहा। दशहरा, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के चलते अक्टूबर के महीने में कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहीं। अब महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को भी एक और बैंक हॉलिडे है लेकिन सिर्फ गुजरात में।
क्यों बंद रहेंगे गुजरात में बैंक?
उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर को देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है। सरदार पटेल को ‘लौह पुरुष’ कहा जाता है क्योंकि उन्होंने आजादी के बाद 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को एक राष्ट्र बनाया। उनके सम्मान में गुजरात राज्य में इस दिन बैंक बंद रहते हैं।
बाकी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इसलिए अगर आपको किसी ब्रांच में जाकर चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है या कोई अन्य जरूरी काम है, तो उसे एक दिन पहले ही निपटा लें। क्योंकि छुट्टी के दिन ब्रांच बंद रहेगी और काउंटर से जुड़ा कोई भी काम नहीं हो पाएगा।
डिजिटल बैंकिंग से पूरा होगा काम
अगर आपके राज्य के किसी बैंक की छूटी है तो से घबराने की जरूरत नहीं है। आज के डिजिटल दौर में ज्यादातर बैंकिंग काम ऑनलाइन हो सकते हैं। IMPS, NEFT, RTGS, UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी। आप घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल भर सकते हैं और ATM से पैसे भी निकाल सकते हैं।










