Boxing Champion Mary Kom Net Worth: भारत की बॉक्सिंग आइकन एमसी मैरी कॉम आमतौर पर अपनी खेल उपलब्धियों के लिए जानी जाती रही हैं, लेकिन जनवरी 2026 में उनकी निजी जिंदगी चर्चा के केंद्र में आ गई। तलाक, पैसों को लेकर विवाद और संपत्तियों पर उठे सवालों ने अचानक उनकी नेट वर्थ को सुर्खियों में ला दिया है। इसी वजह से लोग अब यह जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं कि मैरी कॉम की कमाई और कुल संपत्ति वास्तव में कितनी है।
विभिन्न फाइनेंशियल रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2026 की शुरुआत तक मैरी कॉम की अनुमानित नेट वर्थ करीब 35 करोड़ से 45 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। वहीं, अगर उनकी प्रॉपर्टी और अन्य फिक्स्ड एसेट्स को भी शामिल किया जाए, तो यह आंकड़ा 80 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
ब्रांड एंडोर्समेंट आज भी उनकी कमाई का बड़ा जरिया बने हुए हैं। प्रोफेशनल बॉक्सिंग से दूरी के बावजूद PUMA और Herbalife जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ उनके लंबे करार उन्हें लगातार इनकम दिला रहे हैं।
खेल करियर के दौरान मिली इनामी राशि ने भी उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया। 2012 ओलंपिक के बाद उन्हें केंद्र सरकार, मणिपुर सरकार और मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर्स से मिलाकर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश रिवॉर्ड्स मिले थे। इसके अलावा मणिपुर में सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ पुलिस (स्पोर्ट्स) के पद, राज्यसभा सांसद रहने के अनुभव, सैलरी, सरकारी सुविधाएं और लाइफटाइम पेंशन भी उनकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी का हिस्सा हैं।
2014 में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म ‘मैरी कॉम’ से भी उन्हें कमाई हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें करीब 25 लाख रुपये की साइनिंग फीस मिली थी। उनकी ऑटोबायोग्राफी ‘अनब्रेकेबल’ और फिल्म के सिंडिकेशन राइट्स से 2026 में भी रॉयल्टी इनकम जारी है।
मैरी कॉम की लाइफस्टाइल भी उनकी संपन्नता को दिखाती है। उनके पास 1.3 करोड़ रुपये कीमत की Mercedes-Benz GLS कार है। साथ ही वह 2026 में भी टॉप मोटिवेशनल स्पीकर्स में शामिल हैं और कॉरपोरेट इवेंट्स व खास कार्यक्रमों से अच्छी फीस लेती हैं।
संपत्ति की बात करें तो उनके पास फरीदाबाद में एक लग्जरी घर और मणिपुर में बड़ी जमीनें हैं। दो एकड़ में फैली मैरी कॉम बॉक्सिंग अकादमी न सिर्फ एक सामाजिक पहल है, बल्कि एक अहम एसेट भी मानी जाती है।
हालांकि जनवरी 2026 में दिए गए एक टीवी इंटरव्यू ने नया विवाद खड़ा कर दिया। मैरी कॉम ने दावा किया कि चोट के दौरान ब्रेक लेने पर उन्हें अपने बैंक अकाउंट लगभग खाली मिले। इसके बाद उन्होंने अपने एक्स-हसबैंड ऑनलर कॉम पर आरोप लगाया कि उसने उनके अकाउंट से 5 करोड़ रुपये निकाल लिए। यह कानूनी लड़ाई 2026 में उनकी लिक्विड नेट वर्थ पर सीधा असर डाल सकती है।














