Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

यूट्यूबर Elvish Yadav के गुरुग्राम वाले घर पर बाइक सवार बदमाशों ने की 25 राउंड फायरिंग,

यूट्यूबर Elvish Yadav के गुरुग्राम वाले घर पर बाइक सवार बदमाशों ने की 25 राउंड फायरिंग,

Elvish Yadav News: प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर आज सुबह करीब 5:30 बजे तीन नकाबपोश हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाई गईं। गनीमत यह रही कि एल्विश यादव उस समय घर पर नहीं थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के गांव वजीराबाद में एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार अज्ञात हमलवारों ने करीब 24 से 25 राउंड फायर किए। फायरिंग होते ही एल्विश यादव के घर केयरटेकर का काम करने वाला शख्स घबराकर अंदर भाग गया। साथ ही जानकारी एल्विश यादव के पिता मास्टर राम अवतार को दी। घर के बाहर और अंदर गोलियों के निशान दिखाने वाले वीडियो में यह हमला कैद हुआ है,

मास्टर राम अवतार ने बताया कि हमलावर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भाग गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है, हमें पुलिस की कार्रवाई पर पूरा विश्वास है। आपको बता दें कि बिग बॉस में जाने के बाद एल्विश यादव की अलग पहचान थी। उनका विवादों से पुराना नाता है।

इसे भी पढ़ें:  Onion Price Hike: प्याज महंगा होने से आम आदमी को लगा महंगाई का झटका..!

क्या कह रही गुरुग्राम पुलिस?

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, एल्विश के घर पर सुबह करीब 5.30 बजे फायरिंग हुई. तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे, जिसमें से दो ने फायरिंग की. फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर हुई है. एल्विश का परिवार दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहता है. फायरिंग के वक्त घर में केयर टेकर और परिवार के सदस्य मौजूद थे

पुलिस के अनुसार, अभी तक एल्विश यादव की ओर से इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि गोली के निशान और अन्य सबूत जुटाए जा सकें। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फायरिंग शायद चेतावनी के तौर पर की गई हो, लेकिन अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now