Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने सीएम और डिप्टी सीएम के फेस का किया ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने सीएम और डिप्टी सीएम के फेस का किया ऐलान

Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर 2025 को होने जा रहा है, और इसके पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। आज, 23 अक्टूबर 2025 को महागठबंधन ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बड़ा कदम उठाया। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, जबकि वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई।

गहलोत ने संकेत दिए कि डिप्टी सीएम के तौर पर और भी नाम शामिल हो सकते हैं। सीएम पद के उम्मीदवार बनने के बाद तेजस्वी ने कांग्रेस सहित सभी सहयोगी दलों का आभार जताया। अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता में कहा कि महागठबंधन ने एकजुट होकर पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव का चेहरा बनाया है।

इसे भी पढ़ें:  Zubeen Garg Death Case: गायक जुबिन गर्ग की मौत में नया मोड़, जानिए किन लोगों की हो रही गिरफ्तारियां

उन्होंने बताया कि सभी सहयोगी दलों ने इस फैसले पर सहमति जताई है। साथ ही, उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए सवाल दागा, “हम अमित शाह और उनकी पार्टी के प्रमुख से पूछना चाहते हैं कि उनके गठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है? हमारी मांग है कि यह साफ हो, क्योंकि महाराष्ट्र में चुनाव एकनाथ शिंदे के नाम पर लड़ा गया, लेकिन बाद में किसी और को सत्ता सौंपी गई। क्या बिहार में भी ऐसा होगा?”

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही माहौल गरमा गया था, क्योंकि कुर्सियों के पीछे लगे पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखी। इससे पहले से ही संकेत मिल गए थे कि महागठबंधन ने तेजस्वी को सीएम पद के लिए फाइनल कर लिया है। यह घोषणा बिहार की सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।

इसे भी पढ़ें:  Train Ticket Booking New Rule: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! 1 अक्टूबर से बदल रहा ट्रेन टिकट बुकिंग का ये नियम, यहां जानें पूरी डिटेल..
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now