Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर 2025 को होने जा रहा है, और इसके पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। आज, 23 अक्टूबर 2025 को महागठबंधन ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बड़ा कदम उठाया। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, जबकि वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
गहलोत ने संकेत दिए कि डिप्टी सीएम के तौर पर और भी नाम शामिल हो सकते हैं। सीएम पद के उम्मीदवार बनने के बाद तेजस्वी ने कांग्रेस सहित सभी सहयोगी दलों का आभार जताया। अशोक गहलोत ने प्रेस वार्ता में कहा कि महागठबंधन ने एकजुट होकर पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव का चेहरा बनाया है।
उन्होंने बताया कि सभी सहयोगी दलों ने इस फैसले पर सहमति जताई है। साथ ही, उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए सवाल दागा, “हम अमित शाह और उनकी पार्टी के प्रमुख से पूछना चाहते हैं कि उनके गठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है? हमारी मांग है कि यह साफ हो, क्योंकि महाराष्ट्र में चुनाव एकनाथ शिंदे के नाम पर लड़ा गया, लेकिन बाद में किसी और को सत्ता सौंपी गई। क्या बिहार में भी ऐसा होगा?”
प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही माहौल गरमा गया था, क्योंकि कुर्सियों के पीछे लगे पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखी। इससे पहले से ही संकेत मिल गए थे कि महागठबंधन ने तेजस्वी को सीएम पद के लिए फाइनल कर लिया है। यह घोषणा बिहार की सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।










