Mithun Chakraborty On Pakistan: मशहूर अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत विरोधी बयानों का तीखा जवाब देकर हलचल मचा दी है। बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी समझौते को लेकर भारत को धमकी दी थी, जिसका मिथुन ने उसी की शैली में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तानी नेता ऐसी बातें करते रहे और हमारा दिमाग खराब हो गया, तो एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइल दागी जाएगी।”
सिंधु नदी के पानी को लेकर पाकिस्तान की धमकियों पर मिथुन ने तंज कसते हुए कहा, “पाकिस्तान की जनता के लिए हमारा कोई बैर नहीं, वे अच्छे लोग हैं। लेकिन अगर उनके नेता ऐसी ही भाषा बोलते रहे, तो हमारा गुस्सा बढ़ेगा। फिर ब्रह्मोस मिसाइल चलेगी। अगर यह भी काफी न हुआ, तो हम एक बांध बनाएंगे और 140 करोड़ भारतीय उसमें पेशाब करेंगे, जिससे पाकिस्तान में पेशाब से ही सुनामी आ जाएगी।”
हमने एक ऐसा बांध बनाने के बारे में भी सोचा है जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। उसके बाद हम बांध खोल देंगे और सुनामी आ जाएगी। मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है। मैंने यह सब उनके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है-भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती#MithunChakraborty #BJP #Pakistan… pic.twitter.com/r0nlrJ8LhI
— ABP News (@ABPNews) August 12, 2025
यह बयान ऐसे समय आया है, जब बिलावल भुट्टो ने सिंध सरकार के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत पर हमला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन अब जब भारत ने युद्ध की बात की है, तो हर पाकिस्तानी इसका जवाब देने को तैयार है। बिलावल ने दावा किया कि भारत अगर सिंधु नदी पर हमला करता है, तो पाकिस्तान के सभी प्रांत एकजुट होकर जवाब देंगे और भारत को हार का सामना करना पड़ेगा।
इससे पहले, पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भी अमेरिका दौरे के दौरान भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि संकट की स्थिति में वे आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे। आमतौर पर भारत का विदेश मंत्रालय ऐसी धमकियों पर संयमित जवाब देता है, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती का यह कड़ा बयान चर्चा में है।
-
Mithun Chakraborty : हिमाचल प्रदेश पुलिस का बैंड “हारमनी ऑफ द पाइन्स” कलर्स TV के “हुनरबाज टैलेंट शो’ के फाइनल में पहुंचा
-
Banks Minimum Balance Rules: बैंकों के मिनिमम बैलेंस नियम पर RBI का बयान, ग्राहकों को लग सकता है झटका
-
Kangra Murder: क्या 11वीं का छात्र बना पिता का हत्यारा, गोली मारकर सिर धड़ से अलग किया, पंजाब से गिरफ्तार..!
-
Justice Yashwant Varma Case: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव मंजूर, लोकसभा ने गठित की 3 सदस्यीय जांच समिति
-
New Income Tax Bill: लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल पारित, जानिए क्या है इसमें खास
-
Aaj Ka Rashifal: इन 4 राशियों पर हनुमान जी की विशेष कृपा, जानें आज का भविष्यफल
-
SBI YONO Personal Loan: A Convenient and Paperless Loan Option for Customers










