Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Mithun Chakraborty का पाकिस्तान को करारा जवाब: ‘ब्रह्मोस चलेगा, पेशाब से ही सुनामी ला देंगे’

Mithun Chakraborty का पाकिस्तान को करारा जवाब: 'ब्रह्मोस चलेगा, पेशाब से ही सुनामी ला देंगे'

Mithun Chakraborty On Pakistan: मशहूर अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत विरोधी बयानों का तीखा जवाब देकर हलचल मचा दी है। बिलावल भुट्टो ने सिंधु नदी समझौते को लेकर भारत को धमकी दी थी, जिसका मिथुन ने उसी की शैली में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तानी नेता ऐसी बातें करते रहे और हमारा दिमाग खराब हो गया, तो एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइल दागी जाएगी।”

सिंधु नदी के पानी को लेकर पाकिस्तान की धमकियों पर मिथुन ने तंज कसते हुए कहा, “पाकिस्तान की जनता के लिए हमारा कोई बैर नहीं, वे अच्छे लोग हैं। लेकिन अगर उनके नेता ऐसी ही भाषा बोलते रहे, तो हमारा गुस्सा बढ़ेगा। फिर ब्रह्मोस मिसाइल चलेगी। अगर यह भी काफी न हुआ, तो हम एक बांध बनाएंगे और 140 करोड़ भारतीय उसमें पेशाब करेंगे, जिससे पाकिस्तान में पेशाब से ही सुनामी आ जाएगी।”

यह बयान ऐसे समय आया है, जब बिलावल भुट्टो ने सिंध सरकार के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत पर हमला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन अब जब भारत ने युद्ध की बात की है, तो हर पाकिस्तानी इसका जवाब देने को तैयार है। बिलावल ने दावा किया कि भारत अगर सिंधु नदी पर हमला करता है, तो पाकिस्तान के सभी प्रांत एकजुट होकर जवाब देंगे और भारत को हार का सामना करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें:  EPF Interest Rate News: खुशखबरी! EPF की ब्याज पर सरकार का बड़ा फैसला, देश के करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा..

इससे पहले, पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भी अमेरिका दौरे के दौरान भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि संकट की स्थिति में वे आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे। आमतौर पर भारत का विदेश मंत्रालय ऐसी धमकियों पर संयमित जवाब देता है, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती का यह कड़ा बयान चर्चा में है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now