Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Tejas Aircraft Crash in Dubai: आखिरी पलों का वीडियो सामने आया, पायलट ने की थी जान बचाने की अंतिम कोशिश

Tejas Aircraft Crash in Dubai: आखिरी पलों का वीडियो सामने, पायलट ने की थी जान बचाने की अंतिम कोशिश

Tejas aircraft crash in Dubai: दुबई एयरशो 2025 में हुए तेजस विमान हादसे का एक नया और स्पष्ट वीडियो सामने आया है, जो उस दु:खद घटना के आखिरी पलों को बयां करता है। वीडियो में हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी विंग कमांडर नमंश स्याल (37) को अंतिम क्षणों में अपनी जान बचाने का प्रयास करते देखा जा सकता है।

यह स्पष्ट वीडियो WL टैन के एविएशन वीडियोज द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें हर पल साफ दिखाई दे रहा है। रिकॉर्डिंग के अनुसार, तेजस विमान कम ऊंचाई पर बैरल रोल और नेगेटिव-जी टर्न कर रहा था कि अचानक इसका संतुलन बिगड़ गया और यह नियंत्रण खोकर नीचे गिरने लगा।

इसे भी पढ़ें:  DA Hike 2025: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में होगा इजाफा?

वीडियो के 49-52 सेकंड के बीच विमान में आग लगते देखा जा सकता है। इसी दौरान एक छोटी सी पैराशूट जैसी संरचना दिखाई दी, जो यह इशारा करती है कि विंग कमांडर स्याल ने अंतिम क्षणों में इजेक्ट बटन दबाया। विशेषज्ञों का मानना है कि मात्र कुछ मीटर की ऊंचाई और समय की कमी के चलते पैराशूट पूरी तरह नहीं खुल सका।

विमानन विशेषज्ञों का विश्लेषण है कि विंग कमांडर स्याल ने सबसे पहले विमान को नियंत्रित करने का प्रयास किया होगा। तेजस के बेहतरीन सुरक्षा रिकॉर्ड को देखते हुए संभव है कि उन्हें विश्वास रहा हो कि वे विमान को बचा लेंगे। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई, तब उन्होंने इजेक्ट करने का निर्णय लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें:  Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव में दाव पर लगे हैं ये रिश्ते ..!

तेजस का पहला घातक हादसा
तेजस विमान के दस वर्षों के आपरेशनल इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी पायलट की मृत्यु हुई है। इससे पहले मार्च 2024 में जैसलमेर के पास हुए हादसे में पायलट सुरक्षित रूप से इजेक्ट हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि 37 वर्षीय विंग कमांडर स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां के रहने वाले थे। उनकी पत्नी स्वयं एक सेवानिवृत्त विंग कमांडर हैं और उनकी सात वर्षीय बेटी है। हैरानी की बात यह है कि हादसे से कुछ घंटे पहले ही उन्हें रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ मुस्कुराते हुए देखा गया था।

इसे भी पढ़ें:  Wheat stock limit: केंद्र सरकार ने गेहूं की स्टॉक सीमा घटाई, जमाखोरी रोकने और कीमतों पर नियंत्रण के लिए लिया निर्णय

उनके पार्थिव शरीर को रविवार की दोपहर गग्गल हवाई अड्डे लाया गया, जहाँ से उनका अंतिम संस्कार राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ होगा। इस दु:खद घटना ने पूरे हिमाचल प्रदेश और देश को शोक में डाल दिया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now