Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP TET-2021: प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 44334 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा,शिक्षा बोर्ड ने बनाए 392 केंद्र

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की डेटशीट में किया बदलाव

शिमला|
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा 13 नवंबर से आरंभ हो रही है। अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए करीब 44334 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए करीब 392 परीक्षा केंद्र बनाए हैं| बता दें कि टीजीटी आर्ट्स व शास्त्री विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा 13 नवंबर को होगी। टीजीटी आर्ट्स परीक्षा के लिए करीब 132 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें 16829 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शास्त्री टेट के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें 2331 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। टीजीटी नान मेडिकल व एलटी विषय में टेट 14 नवंबर को होगा। टीजीटी नान मेडिकल के 7203 अभ्यार्थियों के लिए 66 परीक्षा केंद्र तथा एलटी के 4378 अभ्यर्थियों के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें:  रामपुर बुशहर के पांडाधार में बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, क्षत विक्षत हालत में मिला शव

वहीँ जेबीटी व टीजीटी मेडिकल टेट 21 नवंबर को होगा। जेबीटी के 7798 अभ्यर्थियों के लिए 68 परीक्षा केंद्र व टीजीटी मेडिकल के 5551 अभ्यर्थियों के लिए 51 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पंजाबी व उर्दू टेट 28 नवंबर को होगा। पंजाबी के 218 अभ्यर्थियों के लिए एक व उर्दू के 26 अभ्यर्थियों के लिए भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्‍यक्ष डाक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया बोर्ड ने पात्रता परीक्षा के लिए 392 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। यह परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू हो रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment