Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मोदी सरकार के सहयोग से शिमला स्मार्ट सिटी को आगे बढ़ाएंगे: राणा

मोदी सरकार के सहयोग से शिमला स्मार्ट सिटी को आगे बढ़ाएंगे: राणा

शिमला|
शिमला नगर निगम के चुनावों के लिए कसुम्पटी वार्ड नंबर 27 लिए प्रभारी जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने कसुम्पटी वार्ड में प्रचार अभियान के दौरान जनता से कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी को आगे बढ़ाने का काम केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किया गया है और प्रदेश की पूर्व जयराम सरकार द्वारा किया गया है ।उन्होंने कहा कि नगर निगम में शिमला में भाजपा रही तो 3 फेस से विकास का कार्य हुआ। उन्होंने कहा कि अब जनता नगर निगम में भाजपा को लेकर के आए तो हम केंद्र के मोदी सरकार के सहयोग से शिमला स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगे, स्मार्ट सिटी के विकास को आगे बढ़ाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  कांग्रेस का चरित्र भारत तोड़ो का : कश्यप

उन्होंने कहा कि जनता को यह पता है कि केंद्र सरकार से ही स्मार्ट सिटी के लिए फंड आना है ।उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से फंड ले करके आएंगे, शिमला के विकास को आगे बढ़ाएंगे ,इसलिए जनता शिमला नगर निगम में भाजपा को जीता कर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी में जनता की समस्याओं को हल करने का काम किया जाएगा, विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। भाजपा ने मजबूत प्रत्याशी महिला नेत्री रचना झीना शर्मा को उम्मीदवार बनाया है ,जो लगातार कड़ी मेहनत कर वार्ड विकास का दृष्टिकोण लेकर के आगे बढ़ रही है। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक टीम के रूप में काम करने पर सराहना भी की।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा जो कहती है वो करके दिखाती है : कश्यप

मेरा लक्ष्य वार्ड को आगे बढ़ाना:रचना
इस दौरान रचना झीना शर्मा ने कहा कि वार्ड की समस्याओं को जहां हल किया जाएगा। वहीं मेरी प्राथमिकता रहेगी कि पानी, परिवहन के साथ-साथ जन सुविधाओं का इजाफा किया जाए ।उन्होंने वार्ड की बेसिक समस्याओं को हल करना प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं मिले, सरकारी योजनाओं का लाभ मिले ,नगर निगम की सुविधाएं वार्ड तक पहुंचे ऐसा मेरा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास के लिए जी जान एक करूंगी, जनता के साथ मिलकर हर संघर्ष किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कुसुम्पटी वार्ड को सुंदर बनाने के साथ-साथ जागरूकता अभियान के साथ वार्ड में से सामाजिक कुरीतियों को कैसे दूर किया जा सकता है? नशे जैसी समस्या को कैसे हम काबू पा सकते हैं ?इस पर वार्ड के मतदाताओं निवासियों को साथ लेकर के घर-घर अभियान चलाने का काम किया जाएगा.रचना झीना शर्मा ने कहा की वार्ड की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो, इसके लिए स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन, डिस्पेंसरी का बेहतर होना ,चिकित्सा सुविधाएं अच्छी मिले इस सब के लिए प्राथमिकता पर काम करना मेरी पहल होगी। रचना ने कहा कि शिमला नगर निगम स्मार्ट सिटी है और स्मार्ट सिटी का स्मार्ट वार्ड का कुसुम्पटी बनाया जाए यह मेरी मेरा लक्ष्य रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  फट्टा नोट हूँ मैं
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment