Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला: महिला जेई ने एक्सईएन पर लगाए छेड़छाड़ क आरोप

छेड़छाड़ करने और शारीरिक संबंध

शिमला|
राजधानी शिमला के रोहड़ू में एक महिला अधिकारी ने साथी अधिकारी पर छेड़छाड़ करने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 27 सितंबर 2022 को वह रोहड़ू और मंडली के सरकारी दौरे पर थी। इस दौरान विभाग में एक्सईएन के पद पर तैनात अधिकारी भी उनके साथ थे। शाम को वे वन विभाग के विश्राम गृह मंडली में ठहरे। अधिकारी ने भोजन के बाद उसका हाथ पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें:  फट्टा नोट हूँ मैं

पीड़िता ने बताया कि अधिकारी ने अश्लील हरकत करते हुए शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी ने उसे व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भी भेजे। देर रात वह उसे फोन करता रहा। आरोपी अधिकारी 27 नवंबर 2022 को भी इसी तरह के दौरे पर एचपीपीसीएल विश्राम गृह सरस्वती नगर आए थे। इस दौरान भी उसने इसी तरह की अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कनिष्ठ अभियंता ने लोक निर्माण विभाग में उद्यान शाखा के एक्सईएन पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। महिला ने चिरगांव थाने में तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 341, 354ए, 354डी, 294, 509 और एससीएसटी एक्ट की-3(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड के विरोध में विहिप ने शिमला में किया प्रदर्शन,राजस्थान के CM का मांगा इस्तीफा
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment