Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शिमला: लाइसेंस दिखाने के बावजूद काटा चालान: युवक ने CM हेल्पलाइन और डीएसपी से की शिकायत

शिमला: लाइसेंस दिखाने के बावजूद काटा चालान: युवक ने CM हेल्पलाइन और डीएसपी से की शिकायत

शिमला|
शिमला जिले में एक युवक ने पुलिस के खिलाफ परेशान करने और बेवजह चालान काटने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन और डीएसपी ट्रैफिक काे लिखित में दी है। युवक ने कहा ही कि अगर इस मामले में काेई कार्रवाई नहीं की गई ताे वह अदालत का दरवाजा खटखटाएगा।

शिकायतकर्ता करूण नागर का कहना है कि मैं अपनी बुलेट के पास खड़ा था। हेड कांस्टेबल अजय शर्मा आए और बुलेट की चाबी निकाल ली। मैंने बस इतना पूछा कि मेरा क्या कसूर है, इसके बाद अजय शर्मा ने बेवजह ही ड्राइविंग लाइसेंस न हाेने का चालान काट दिया, जबकि लाइसेंस दिखा दिया था। जाे चालान काटा गया है, इसमें सबसे बड़ा सेक्शन ड्राइविंग व्हीकल विदाउट लाइसेंस लगाया गया है, जिसमें फाइन 5000 रुपए और कुल चालान 7000 का किया गया है। युवक ने कहा कि मैंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन और डीएसपी अजय भारद्धाज काे भी की है। अगर इस मामले में काेई कार्रवाई नहीं की गई ताे मैं काेर्ट जाऊंगा।

इसे भी पढ़ें:  Ram Mandir का निर्माण नहीं है बल्कि सांस्कृतिक भारत का उदय : बिंदल

वहीँ मामले को लेकर सदर थाने के हेड कांस्टेबल अजय शर्मा का कहना है कि मैं ड्यूटी पर था, मैंने संबंधित व्यक्ति से लाइसेंस मांगा। लाइसेंस देने के बजाए वह गाली गलाैज करने लग गया। बाद में मुझे लाइसेंस दिखाया, तब तक मैं चालान काट चुका था। इस तरह से एक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी से बदसलूकी करना सही नहीं है।

इस मामले को लेकर शिमला पुलिस के डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्धाज का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। युवक ने मुझसे शिकायत की है। आखिर मामला क्या है, इस बारे में हेड कांस्टेबल से भी पूछा जाएगा। अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई ताे कार्रवाई हाे सकती है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू, हंगामेदार रहने की संभावना
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment