Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सेब बागबान नदी में बहा रहे सेब : बरागटा

पुरे प्रदेश के बागवान पैसा इकट्ठा कर सरकार को भरेगा जुर्माना : चेतन बरागटा, एंटी हेलनेट

शिमला|
भाजपा प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा कि आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि लोगों ने अपने सेब एक चलती नदी में बहा दिए है। यह बहुत पीड़ा की बात है, उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र का यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां की सड़क अभी 20 दिन से खुल नहीं पाई है। जिसके कारण लोगों का सेब बाजार में बिकने के लिए नहीं जा पा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी तक सेब या तो मंडियों या एचपीएलसी में पहुंच जाना चाहिए था, पर ऐसा नहीं हुआ यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे भी बड़ी बात यह है कि कल मुख्यमंत्री ने ऊपरी शिमला के दौरे पर आना था पर उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया इसलिए वह दौरा नहीं कर पाए। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि अगर हेलीकॉप्टर उड़ेगा नहीं तो आप अपने दौरे नहीं कर पाएंगे, आप सड़क मार्ग से आते तो अपर शिमला के बागवाओ के हौंसले बढ़ता।

इसे भी पढ़ें:  शिमला: NDPS एक्ट के 7 मामलों में 9 लोगों को गिरफ्तार, 52.68 ग्राम चिट्टा और 807 ग्राम चरस बरामद

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल सरकार कार्य कर रही है, उसे साफ प्रतीत होता है कि हिमाचल सरकार जनता को राहत पहुंचाने में असफल है। पर हम मांग करते हैं कि शिमला जिला के ऊपरी इलाकों की सड़कों को जल्द से जल्द खोला जाए और जनता को राहत पहुंचाई जाए।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment