Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla News: हिमाचल बीजेपी का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के बयान पर पलटवार

Shimla News: हिमाचल बीजेपी का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के बयान पर पलटवार

शिमला | 27 सितम्बर
Shimla News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता चेतन ब्रागटा, बलबीर वर्मा और विवेक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामयाबियों का, फेलियर का ठीकरा भारतीय जनता पार्टी पर फोड़ रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आपदा के समय राष्ट्रीय स्तर से हिमाचल पहुंचने वाले पहले नेता थे जिन्होनें मण्डी, कुल्लू, मनाली का प्रवास करके लोगों का दुख दर्द बांटा।

Shimla News: प्रधानाचार्य के नियमितीकरण को लेकर हो रही देरी पर जताई चिंता

दोबारा शिमला आकर मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के साथ बैठक की और आपदा राहत के लिए माकूल धनराशि देने के बाद आपदा की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए सब प्रकार का सहयोग करने की घोषणा की। प्रदेश में जो भी धनराशि आपदा राहत में दी जा रही है, वह सारी राशि केन्द्र सरकार से आई है। ऐसे में केन्द्र सरकार को कोसने का काम मंत्री जी और सरकार का सोचा समझा षड़यंत्र है।

इसे भी पढ़ें:  बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

HIMACHAL NEWS: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर से जुड़ेंगे कुल्लू व शिमला, शीघ्र शुरू होगी हवाई सेवा

भाजपा नेताओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार कांग्रेस पार्टी की है और जनता की आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति करना प्रदेश सरकार का दायित्व है और प्रदेश सरकार अपने दायित्व से भाग रही है।
अनुराग ठाकुर केन्द्र सरकार द्वारा दी गई नौकरियों के पत्र यदि बांट रहे हैं तो उसमें भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तकलीफ हो रही है और कांग्रेस की वर्तमान सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर सत्ता में आई और अब उनका शोषण कर रही है और नौकरियों से निकाल रही है।

इसे भी पढ़ें:  सेब से भरा ट्रक शोघी-मेहली बाईपास पर गिरा,चालक की मौत

Shimla News: शिमला पहुंची सोनिया और प्रियंका गांधी, निजी आवास छराबड़ा में रुकी

भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार न आपदा प्रभावित लोगो की मदद कर पाई, न केन्द्र द्वारा दिए गए पैसे का सदुपयोग कर पाई, न महिलाओं को उनके अधिकार दे पाई, न बेरोजगार युवाओं को नौकरी दे पाई, न बागवान और किसान की मदद कर पाई, न 300 यूनिट बिजली मुफ्त दे पाई केवल केन्द्र सरकार को गाली देकर हिमाचल प्रदेश की जनता को धोखा देने का प्रयास कर रहे हैं।

Solan News: गौड़ा में ढांक से पांव फिसलने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

इसे भी पढ़ें:  शिमला: सुबह-सुबह घर में लगी आग लगने से बुजुर्ग की दम घुट कर मौत

भाजपा नेताओं ने कहा कि हर समय सरकार की कंगाली का रोना बंद करें। जब झूठी गारंटियां दी थी उस समय भी आपको सरकार की माली हालत का मालूम था फिर भी आपने केवल सत्ता हथियाने के लिए झूठ बोला। आज प्रदेश की जनता प्रदेश की सरकार से काम मांग रही है, न कि दूसरों पर दोषारोपण। इसलिए सरकार बंद किए संस्थानों को वापिस खोले, बिगड़ती कानून व्यवस्था को ठीक करे जिसके लिए वो जनता के प्रति जवाबदेह है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment