Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दनोई पुल के समीप जल्द वैकल्पिक मार्ग का किया जायेगा निर्माण :- विनय कुमार

आजादी के बाद खाद्य पदार्थों पर 5% जीएसटी जनता के साथ धोखा :- विनय कुमार

सिरमौर|
श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक एवं कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रेस को जारी एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि ददाहू के समीप दनोई पुल गिरने के कारण क्षेत्र कि जनता को अचानक से समस्याओं का सामना करना पड रहा है उसके लिए सरकार एवं प्रशासन काफी गंभीर है। विधायक विनय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने PWD विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारीयों से बात की तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्य्मंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने भी प्रशासन को आदेश जारी किये है की शीघ्र है दनोई पर फिर से वैली ब्रिज का निर्माण किया जाए।

इसे भी पढ़ें:  पांवटा साहिब: होली मेले में झूलों के ठेकेदारों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने रेट

विनय कुमार ने बताया की कल PWD विभाग की मेकेनिकल टीम दनोई पुल को लेकर स्थान का दौरान करेगी तथा मुख्यमंत्री कार्यालय ने समय अवधि तय करते हुए प्रशासन को 3 हफ्ते के भीतर नया वैली ब्रिज तैयार करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि दनोई पुल के गिरने से गिरिपार क्षेत्र का सड़क सम्पर्क ददाहू व जिला मुख्यालय नाहन से टूट गया है जिसे देखते अगले 2-3 दिन में दनोई पुल के समीप ही वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जायेगा ताकि जबतक नया वैली ब्रिज बनकर तैयार नहीं होता तब तक क्षेत्र कि जनता को आवागमन कि सुविधा मिल सके।उन्होंने कहा कि नया वैली ब्रिज 3 हफ़्ते के भीतर तैयार होगा तथा एक महीने के भीतर ही नये दनोई पुल से गाड़ियों का आवागमन शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें:  Sirmaur Tempo Traveller Accident: टैंपो ट्रैवलर में अचानक भड़की आग, जिंदा जला चालक

विधायक विनय कुमार ने कहा कि दनोई पुल के ऊपर से बेड़ोन दादाहू के लिए पानी कि पाईप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है और जल शक्ति विभाग को भी पाइप लाइन ठीक करने के लिए दिशानिर्देश दिए जा चुके है। उन्होंने कहा वह इस मामले को लेकर काफी गंभीर है तथा शीघ्र ही लोगों को सुचारु रूप से सुविधा प्राप्त हो जायेगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment