Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वायरल वीडियो: शिलाई में जाति भेदभाव मामले में एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

मामला दर्ज shimla news Solan News

सिरमौर|
शिलाई उपमंडल में हाल ही में एक विवाह समारोह में जाति भेदभाव के मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत शिलाई पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलते ही तुरंत मामला दर्ज कर लिया था।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में वायरल वीडियो में माइक पर जाति के आधार पर भोजन परोसने की बात करने वाले व्यक्ति को आरोपी बनाया है। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस संबंध में पुलिस थाना शिलाई में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: 7 साल पुराने ड्रग्स मामले में बड़ा फैसला, दो तस्करों को 4-4 साल जेल, 50 हजार जुर्माना!

दरअसल सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में हाल ही में एक विवाह समारोह में जाति भेदभाव का वीडियो वायरल हुआ था। इस संदर्भ में रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष विपिन कुमार ने शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी को एक शिकायत पत्र सौंपा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में कहा गया कि समारोह के दौरान अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले लोगों को अलग से बैठकर खाना खाने के लिए बोला जा रहा है। भीम आर्मी ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज किया जाए।

इसे भी पढ़ें:  Mgnrega Scheme: 12 दिसंबर 2022 को जारी मनरेगा मजदूर विरोधी आदेश की प्रतियां जला कर पंचायत और वार्ड स्तर पर करेंगे विरोध - सीटू
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल