Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour: सीएम सुक्खू करेंगे अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ

Sirmour: सीएम सुक्खू करेंगे अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ

Sirmour News: मां-बेटे के मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला (International Shri Renuka ji Fair 2024) का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे। डीसी सिरमौर एवं श्री रेणुका जी विकास बोर्ड (Shri Renuka Ji Development Board) के उपाध्यक्ष सुमित खिमटा ने बताया कि 11 नवम्बर को मुख्यमंत्री ददाहू से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शाम को भगवान परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रेणु मंच से जनसमूह को सम्बोधित करेंगे। शाम 7 बजे पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

इसे भी पढ़ें:  नाहन के जमटा घर में घुसा तेंदुआ, रात भर दहशत में रहा परिवार

डीसी ने बताया कि 12 नवम्बर को प्रातः 4 बजे से पवित्र झील श्री रेणुका जी में एकादशी स्नान एवं भजनामृत होंगे। दोपहर को दंगल और शाम 6 बजे दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। 13 नवम्बर की शाम को पारम्परिक वाद्यदलों की प्रस्तुति और तत्पश्चात तीसरी सांस्कृतिक संध्या होगी। इसी तरह 14 नवम्बर को भी पारम्परिक वाद्यदलों की प्रस्तुति और तीसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

डीसी ने बताया कि मेले के अंतिम दिन 15 नवम्बर को सुबह 4 बजे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र झील श्री रेणुका जी में स्नान होगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा भगवान परशुराम जी मंदिर में पूजा-अर्चना और देव विदाई की जाएगी। दोपहर बाद राज्यपाल लोगों को सम्बोधित करेंगे और पुरस्कार वितरण के पश्चात मेले का समापन करेंगे। शाम 6 बजे अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now