Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: मामूली कहासुनी में डंडे से पीटकर पति ने की पत्नी की हत्या

हत्या, Murder in Mandi, Sirmour News

Sirmour News: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में देर रात को पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला की बेटी की शिकायत पर पति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि मामूली सी कहासुनी पर पति ने डंडे से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार सोहन सिंह (52) और रक्षा देवी (48) अपनी दो बेटियों के साथ कुछ वर्षों से शिवा कॉलोनी पांवटा साहिब में किराये के कमरे में रहते थे। रविवार रात करीब 12 बजे सोहन सिंह की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद रक्षा देवी पर डंडेे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  गिरीपार सुखराम चौधरी को मिल रहा भरपूर समर्थन

दूसरे कमरे में सो रहीं बेटियां अंजलि और नेहा बाहर निकलीं। कमरे में देखा तो पिता मौके से गायब था। मां अचेत पड़ी हुई थी। इसके बाद पड़ोसियों को सूचित किया गया। बेटियों व पड़ोसियों ने रक्षा देवी को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। अस्पताल में वरिष्ठ डॉक्टर कमाल पाशा ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएचओ करतार सिंह की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए सूचना मिलते ही शहर में नाके लगाए। इसके बाद आरोपी सोहन सिंह बांगरन चौक के समीप गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार सुबह एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा, फोरेंसिक टीम एवं पुलिस जांच टीम मौके पर पहुंची।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.