Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shaheed Soldier Sister Wedding: शहीद की बहन की शादी में ‘भाई’ बनकर पहुंचे सेना के जवान, पूरी कीं सारी रस्में

Shaheed Soldier Sister Wedding: शहीद की बहन की शादी में 'भाई' बनकर पहुंचे सेना के जवान, पूरी कीं सारी रस्में

Shaheed Soldier Sister Wedding: बहन की शादी में उसके भाई का साथ होना दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है, लेकिन जब भाई देश पर सर्वोच्च बलिदान दे चुका हो, तो उसकी बहन की विदाई का दर्द कल्पना से परे हो जाता है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के आंजभोज इलाके के भरली गांव में शहीद ग्रेनेडियर आशीष कुमार की बहन आराधना (पूजा) के विवाह में एक ऐसा ही मार्मिक पल आया, लेकिन उन्हें अपने भाई की कमी महसूस नहीं होने दी।

यह संभव किया भारतीय सेना के अटूट सैन्य सौहार्द ने। दरअसल ,शहीद आशीष की रेजिमेंट 19 ग्रेनेडियर बटालियन के जवान और भूतपूर्व सैनिक विवाह की हर रस्म की जिम्मेदारी निभाने ‘भाई’ बनकर पहुंचे। यह घटना सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि इस बात की बड़ी मिसाल बन गई कि भारतीय सेना अपने नायकों के परिवारों से जो रिश्ता जोड़ती है, वह सेवा से परे और जीवनभर का होता है।

इसे भी पढ़ें:  ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया ड्राइवर, मौके पर तोड़ा दम

बता दें कि ग्रेनेडियर आशीष कुमार ने 27 अगस्त 2024 को अरुणाचल प्रदेश में “ऑपरेशन अलर्ट” के दौरान कर्तव्य की राह में सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी बहन की शादी के मौके पर उनकी यूनिट के वर्तमान सैनिक और पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य शामिल हुए।

इस अवसर पर रेजिमेंट से आए सैनिकों ने बहन को भाई के प्रति प्रशंसा स्वरूप बैंक में सावधि जमा (एफडी) भेंट की, जबकि भूतपूर्व सैनिक संगठन ने शगुन और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। विदाई के दौरान अपने फौजी भाइयों से मिले आशीर्वाद से दुल्हन आराधना की आंखें भर आईं। नम आंखों से उन्होंने सभी का आशीर्वाद लिया। बाद में सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों ने बहन को उसके ससुराल तक छोड़कर भाई की पूरी जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया।

इसे भी पढ़ें:  पकड़ा गया शिमला आईजीएमसी से फरार हुआ हत्या का आरोपी गुरविंदर

इस समारोह में शहीद आशीष की रेजिमेंट से कमान अधिकारी और साथियों का संदेश व सम्मान लेकर पधारे हवलदार राकेश कुमार, नायक रामपाल सिंह, नायक मनीष कुमार, ग्रेनेडियर अभिषेक, ग्रेनेडियर आयुष कुमार और क्षेत्र से सेना में सेवारत मेजर अनूप तोमर, पैराट्रूपर नदिश कुमार के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर करनैल सिंह, उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश चौहान, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सलाहकार हाकम सिंह व सुरेश कुमार देवा और नेत्र सिंह, मामराज सिंह पृथ्वी सिंह, दिनेश कुमार, नेत्र सिंह, नरेंद्र ठुंडू, देवेंद्र नेगी, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now