Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: कालाअंब में गर्म लोहे की चपेट में आए दो कामगार, एक की मौत

Sirmour News: कालाअंब में गर्म लोहे की चपेट में आए दो कामगार, एक की मौत

Sirmour News: जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित एक सरिया उद्योग में बड़ा हादसा सामने आया है। हादसे में 53 साल के एक कामगार की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उधर, कालाअंब पुलिस मौके पर हादसे की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुर रोड़ पर स्थित इस उद्योग में पिघले हुए लोहे की बाल्टी का गियर स्लिप हो जाने से ये हादसा हुआ। इस दौरान मौके पर काम कर रहे दो कामगार गर्म लोहे की चपेट में आ गए। घटना सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास की है। जहां मजदूर भट्ठी में कच्चे माल (रॉ-मैटिरियल) को डालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पिघले हुए लोहे से भरी बाल्टी को ले जा रही क्रेन का गियर अचानक फिसल गया। गियर के स्लिप होते ही मजदूरों पर पिघला लोहा गिर गया।

इसे भी पढ़ें:  सराहां के शिक्षक के घर हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा, दो गिरफ्तार

इस दुर्घटना में एक मजदूर बुरी तरह से झुलस गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान राम बिलास साहनी पुत्र महेंद्र साहनी निवासी बिहार के तौर पर हुई है। वहीं, दूसरा मजदूर भी इस हादसे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए नारायणगढ़ अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस थाना के प्रभारी कुलवंत सिंह कंवर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

हादसे के बाद उद्योग के गेट के बाहर मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और लापरवाही के आरोप लगाए। मजदूरों का कहना था कि सुबह ही मैंटेनेंस इंजीनियर द्वारा मशीनों की जांच की गई थी, इसके बावजूद यह हादसा हो गया। उधर, उद्योग के सीएमडी ने बताया कि वे बाहर हैं। फिलहाल उन्हें हादसे की जानकारी नहीं है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now