Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ददाहू बस स्टैंड पर बस की चपेट में आया बुजुर्ग, टांग फ्रैक्चर

accedent

सिरमौर|
सिरमौर जिला के ददाहू बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति निजी बस की चपेट में आ गया। यह हादसा आज सोमवार को पेश आया। गनीमत यह रही कि व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन इस हादसे में उसकी टांग फ्रैक्चर हो गयी। रेणुकाजी पुलिस थाना में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार ददाहू बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रेम वर्मा अपनी दुकान के सामने प्राइवेट बस की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि वक्त रहते लोगों द्वारा शोर मचाने पर बस चालक ने बस रोकी और बुजुर्ग व्यक्ति को बस के नीचे से बाहर निकाला गया। तुरंत घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ददाहू में ले जाया गया, जहां से उन्हें हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया.हादसे में व्यक्ति की टांग फ्रैक्चर हुई है।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour Panchayat Scam: चमत्कारी बाईक! दो चक्करों में ढोई टनों के हिसाब से रेत-बजरी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा उस वक्त सामने आया जब एक प्राइवेट बस अपने रूट से बस स्टैंड पर पार्क हो रही थी, तो बैक करते समय बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह व्यक्ति बस के नीचे जा गिरा। बता दें कि इससे पहले भी ददाहू बस स्टैंड पर कई हादसे पेश आ चुके है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment