Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राहुल चौहान को जिला शिमला ग्रामीण का बनाया प्रभारी

राहुल चौहान को जिला शिमला ग्रामीण का प्रभारी

शिलाई
शिलाई विधानसभा की ग्राम पंचायत बांदली से सम्बन्ध रखने वाले हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल चौहान को जिला शिमला ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है।
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव अमरप्रीत लाली और दामन बाजवा से चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी और कार्यकारी अध्यक्ष यदोपती ठाकुर ने पिछले कल इसकी घोषणा की।

संगठनात्मक चुनावों में प्रदेश महासचिव के पद पर पहुंचे राहुल चौहान को ये अहम जिम्मेदारी मिलना क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। गौरतलब है कि जिला सिरमौर से प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान पाने वाले वे एक मात्र युवा नेता है।

पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए राहुल चौहान ने बताया कि वो अपनी इस नई जिम्मेवारी को एक चुनौती के रूप में देखते हैं और इस जिम्मेवारी पर खरा उतरने के लिए वो पूरी निष्ठा से काम करेंगे। अपनी इस नियुक्ति के लिए उन्होंने युवा कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति पर समस्त क्षेत्रवासियों और शिलाई कांग्रेस में खुशी का माहौल है।

इसे भी पढ़ें:  शिलाई सड़क हादसा : एक और मौत, जान गंवाने वालों की संख्या हुई 11 एक घायल
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment