Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वायरल वीडियो: सिरमौर में जाति भेदभाव मामले में भीम आर्मी ने दर्ज करवाई शिकायत

वायरल वीडियो: सिरमौर में जाति भेदभाव मामले में भीम आर्मी ने दर्ज करवाई शिकायत

सिरमौर|
सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में हाल ही में एक विवाह समारोह में जाति भेदभाव करने के मामले हुए वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है। इस संदर्भ में रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला सिरमौर इकाई के अध्यक्ष विपिन कुमार ने शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी को एक शिकायत पत्र सौंपा है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार ने शिलाई पुलिस थाना के एसएचओ को सौंपी शिकायत में कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जोकि शिलाई क्षेत्र के पोटा मोनल पंचायत का बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  सिरमौर के बेरोजगार युवाओं को टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज देगी निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण

शिकायत में कहा गया कि समारोह के दौरान अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले लोगों को अलग से बैठकर खाना खाने के लिए बोला जा रहा है। भीम आर्मी ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज किया जाए।

उधर इस मामले में पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जाति भेदभाव मामले में वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में भीम आर्मी की तरफ से लिखित शिकायत शिलाई थाना में दी गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  राजगढ़: दो सगे भाइयों ने जान जौखिम में डालकर जगदीश को गुफा से निकाला, नहीं बचा पाए मासूम के प्राण
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment