Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बिजली बोर्ड के जेई सहित दो कर्मचारी गिरफ्तार

HP Paper Leak Case : CBI ने नहीं भरी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच को हामी, देरी से पुलिस जांच हो रही प्रभावित

सिरमौर।
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने सिरमौर जिला से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

बता दें कि चंद रोज़ पहले जहां शिक्षा विभाग में ग्रेड दो अधीक्षक के पद पर तैनात कोलर गांव निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं अब टीम के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: सिरमौर जिले के शिल्ला गांव में भूमि कटाव की समस्या, ग्रामीणों ने उठाए सवाल

जानकारी अनुसार, रविवार को एसआईटी ने जिला सिरमौर के कोलर और हरियाणा के सोनीपत निवासी आरोपी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बिजली बोर्ड धौलाकुआं में कार्यरत हैं। आरोपियों में एक जेई है। यह दोनों आरोपी भी पहले पकड़े गए शिक्षा विभाग के ग्रेड टू अधीक्षक के साथ ही संपर्क में थे, जिन्होंने चंडीगढ़ में सिरमौर के छात्रों को पेपर खरीद कर दिया था।

जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी ने तीसरी गिरफ्तारी की है। उन्होंने बताया कि दोनों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour: आमजन मानस के लिए बने प्रेरणा का स्रोत जीतू, अपंगता के बावजूद खुद को नहीं मानता असहाय..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment