Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अर्की : शिकार करने के लिए चलाई गोली महिला को जा लगी, मामला दर्ज

mandi Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

अर्की|
अर्की तहसील के एक गाँव में महिला को गोली लगने की घटना सामने आई है| गनीमत यह रही की गोली महिला की हथेली पर लगी अन्यथा कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी| पुलिस से मी जानकारी अनुसार रजनी देवी पत्नी बेलिराम ठाकुर गांव कज्यारा डाकघर दानोघाट तहसील अर्की जिला सोलन ने शिकायत पत्र दिया कि दिनांक 22.09.2021 को शाम के समय यह अपनी बेटी रेणुका के साथ पशुओं को घास डालने के लिए अपनी गौशाला गई हुई थी।

जब घास डालने के बाद यह गौउशाला के दरवाजे में कुण्डी लगाने लगी, तो उसी समय इसे गोली चलने की आवाज आई और गोली इसकी हथेली से आर-पार हो गई। जिससे इसके हाथ में चोटें आई है । यह हादसा किसी अनजान व्यक्ति द्धारा शिकार के उद्देश्य से बंदूक से गोली मारने के कारण हुआ है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 336, 337 भारतीय दण्ड सहिंता व धारा 25 भारतीय सश्स्त्र अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक( PET) संघ सोलन इकाई ने किया भावी रणनीति पर मंथन
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment