Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कसौली-धर्मपुर सड़क पर वैकल्पिक मार्ग बनाने का कार्य शुरू

कसौली-धर्मपुर सड़क पर वैकल्पिक मार्ग बनाने का कार्य शुरू

कसौली।
धर्मपुर-कसौली सड़क मार्ग बीते दिनों हुई भारी बारिश से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि धर्मपुर से कसौली आने जाने के लिए अधिकतर लोग इसी मार्ग से बस में बैठकर यात्रा करते हैं।तथा गांव और लोगों का रहन सहन भी अधिकतर इसी सड़क के किनारे हैं। ऐसे में सड़क मार्ग बंद हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं धर्मपुर-कसौली वाया लॉरेंस स्कूल सनावर सड़क भी भारी बारिश में कई जगह धंस चुकी है, जिससे उस पर भी बसों की आवाजाही नहीं हो रही है।

इसे भी पढ़ें:  SC-ST Development Fund: एससी-एसटी विकास निधि के लिए “स्पेशल एक्ट” बनाने के लिए मुहिम तेज हुई

हालांकि, अब लोक निर्माण विभाग कसौली मंडल ने धर्मपुर-कसौली वाया पाईनग्रोव स्कूल सड़क मार्ग के टूटने वाले स्थान पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करना मंगलवार से शुरू कर दिया। मंगलवार को जेसीबी की मदद से निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही यह मार्ग वाहनो की आवाजाही के लिए तैयार हो जाएगा। बता दें कि इस स्थान पर फोरलेन निर्माण के चलते साथ लगता हिस्सा पूरी तरह भूस्खलन होने की वजह से सड़क को भी अपने साथ ले गया था।

लोक निर्माण विभाग उपमंडल कसौली के सहायक अभियंता विशाल भारद्वाज ने कहा कि धर्मपुर-कसौली वाया पाईनग्रोव स्कूल सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से के पास वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही इस पर आवाजाही की सुविधा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: अर्की में मारुति कार से 300 बोतलें अवैध शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

वहीं कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि इस मुख्य सड़क के बंद होने से जहां कसौली से सोलन व धर्मपुर को आवाजाही के लिए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, इस सड़क पर स्थित अनेकों होटलों में भी कारोबार प्रभावित होने से होटल व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर इस सड़क पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। वैकल्पिक मार्ग बनने से लोगों को आवाजाही में आसानी होगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल