Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कसौली में आसान नहीं कांग्रेस के राह , विपक्षी से ज़्यादा ख़तरनाक़ हैं अपने…

कसौली में आसान नहीं कांग्रेस के राह , विपक्षी से ज़्यादा ख़तरनाक़ हैं अपने...

प्रजासत्ता।
कसौली विधानसभा में बीते दो चुनाव के नतीजों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला रहा है। हालांकि दोनों ही दफा बड़े कम वोटों के अंतर से भाजपा की जीत हुई, और अब एक बार फिर उसी तरह की स्थितियां बनती नजर आ रही है। हालांकि जहां इस बार एंटी इनकंबेंसी भाजपा के खिलाफ है, तो वहीं कांग्रेस को भी अपनों की चुनौतियों से पार पाना कठिन होगा।

जहां कसौली से भाजपा की तरफ से मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री और तीन बार के विधायक राजीव सैजल उम्मीदवार होंगे। वहीं, कांग्रेस की तरफ से टिकट को लेकर कई दावेदार है। लेकिन अभी भी सबमे मजबूत दावेदार विनोद सुल्तानपुरी को माना जा रहा है। हालांकि यह देखना अभी दिलचस्प होगा कि दो बार नजदीकी हार के बाद कांग्रेस यहां से किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: बद्दी में एटीएम में बड़ी लूट, शातिरों ने 18 लाख रुपये चुराए..!

मौजूदा हालातों और सूत्रों से प्राप्त सर्वे को देखते हुए कसौली में इस बार कांग्रेस, भाजपा से मजबूत स्थिति में हैं। जहां तीन बार के विधायक और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर है। वहीं कांग्रेस के लिए भी भाजपा से ज्यादा अपनो की भीतर घात का खतरा हैं। यही कारण है कि कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली कसौली विधानसभा में तीन बार भाजपा ने अपना परचम लहराया। जिसमे से दो बार बड़े कम वोटों के अंतर से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। पिछले 15 वर्षों से जहां भाजपा लगातार अपना कुनबा मजबूत करने में डटी हुई है। वहीं कांग्रेस इस समय बिना पायलट का जहाज है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सोलन की महापौर और पूर्व महापौर को हाईकोर्ट से लगा झटका

कांग्रेस हाई कमान द्वारा सभी कार्यकारणीयों को भंग करने के बाद कार्यकर्ताओं और कांग्रेस से जुड़े लोगों को यह समझ नही आ रहा है कि आखिर जाए तो जाए कहां। सत्ता पक्ष और मौजूदा विधायक को किन मुद्दों पर घेरा जाए ताकि उसका सीधा फायदा चुनाव में मिल सके। या यूं कहे कि ब्लॉक नेतृत्व विहीन होने के कारण कसौली में कांग्रेस बिखरी नज़र आ रही है। यदि समय रहते कोई ठोस कदम न उठाए गए तो कांग्रेस के लिए चुनाव जीतने किया राह और भी मुश्किल हो जाएगी । ऐसे में कांग्रेस के लिए चिंता वाली बात है। क्योंकि भाजपा से तो तब लड़ाई, होगी जब कांग्रेस खुद के नेताओं की गुटबाजी से बाहर निकल पाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र की पहाड़ी से गिरा पत्थर लगने से मौत
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल