Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नगर पंचायत कण्डाघाट के लिए 78.15 प्रतिशत मतदान

vote

प्रजासत्ता|
नगर पंचायत कण्डाघाट के लिए सांय 4.00 बजे तक 78.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने दी।

डाॅ. सूद ने कहा कि नगर पंचायत कण्डाघाट के वार्ड नम्बर-01 सिलहारी में 77 प्रतिशत, वार्ड नम्बर-02 हिमुडा में 66 प्रतिशत, वार्ड नम्बर-03 पड़ाव में 82 प्रतिशत, वार्ड नम्बर-04 दोलग में 77 प्रतिशत, वार्ड नम्बर-05 राज राजेश्वरी में 83 प्रतिशत, वार्ड नम्बर-06 लोअर बाजार में 81 प्रतिशत तथा वार्ड नम्बर-07 ब्रिजेश्वर महादेव में 74 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर-01 सिलहारी में कुल 227 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इनमें 119 पुरूष तथा 108 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर-02 हिमुडा में 60 पुरूष तथा 67 महिला मतदाताओं सहित 127 व्यक्तियों ने मतदान किया। वार्ड नम्बर-03 पड़ाव में कुल 190 व्यक्तियों ने मतदान किया। इनमें 101 पुरूष तथा 89 महिलाएं हैं। वार्ड नम्बर-04 दोलग में 92 पुरूष तथा 84 महिला मतदाताओं सहित कुल 176 व्यक्तियों ने मतदान किया।

इसे भी पढ़ें:  सेक्टर चार जाने वाली बस का बदला रूट अब सनातन धर्म मंदिर तक जाएगी बस

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वार्ड नम्बर-05 राज राजेश्वरी में कुल 249 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 132 पुरूष तथा 117 महिला मतदाता हैं। वार्ड नम्बर-06 लोअर बाजार में 99 पुरूष तथा 78 महिला मतदाताओं सहित कुल 177 व्यक्तियों ने वोट डाला। वार्ड नम्बर-07 ब्रिजेश्वर महादेव में 83 पुरूष तथा 80 महिला मतदाताओं सहित कुल 163 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment