Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नालागढ़ के खेड़ा में गैंगवार, चली गोलियां, 1 की मौत 2 गंभीर

नालागढ़ पर खेड़ा में गैंगवार, चली गोलियां, 1 की मौत 2 गंभीर

प्रजासत्ता।
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर खेड़ा पेट्रोल पंप के समीप दुर्गा कॉलोनी के सामने दिन-दहाड़े गैंगवार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोलीबारी के चलते जहां 1 युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी ने कार को आमने-सामने टक्कर मारी। टक्कर के बाद जैसे ही कार सवार युवक गाड़ी से उतरे दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान गोली सीधे एक युवक के सीने पर लगी और वह सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरे युवकों पर लगाया गया निशाना चूूक गया और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गोलीबारी करने वाले हमलावर मौके से फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें:  DAV School Kumarhatti का रनिंग ट्राफी पर कब्जा, बच्चों ने स्कूल का नाम किया रोशन

एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें निकल चुकी हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment