Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नाहरी पंचायत में निर्विराेध चुने प्रधान-उपप्रधान

प्रजासत्ता।
– पंचायत गठन के लिए आयोजित आमसभा में लोगों ने जताई सहमति
प्रदेश में अभी ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर तिथियां घोषित नही हुई है, लेकिन लोगों ने पंचायत चुनावों के रोस्टर जारी होने के बाद आपसी सहमतियाें से पंचायतों का गठन करना शुरू कर दिया है। सोलन जिला के धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत नाहरी में पंचायत गठन को लेकर रविवार को आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के सभी गांव से लोगों ने भाग लिया। एक बडे मैदान में आयोजित इस बैठक में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी किया गया। बैठक में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने आपसी सहमति के साथ प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्याें के चयन का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को क्षेत्र के सभी लोगों ने स्वीकार किया व आपसी सहमति से सभी पदों का चयन किया।

इसे भी पढ़ें:  सोलन के इन क्षेत्रों में 15 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

इसमें सर्वसम्मति के साथ वर्तमान उपप्रधान हिमांशु गुप्ता को प्रधान पद व पंकज शर्मा को उपप्रधान पद के लिए चुना गया। इसके साथ ही बीडीसी पद के लिए नाहरी पंचायत के पूर्व उपप्रधान मनमोहन शर्मा का नाम पंचायत की और से एकमात्र उम्मीदवार घोषित किया गया। पंचायत के सभी पांचों वार्डों के लिए भी लगभग सभी पद निर्विरोध चनयनित किए जा रहे है। ऐसे में जिला में यह पंचायत इन चुनावों में पहली होगी जो निर्विरोध चुनी जा रही है। अब केवल चुनाव तिथियों का इंतजार है, जिसमें औपचारिकताओं को ही पूरा किया जाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment