Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू उद्योग संघ द्वारा लगया गया रक्तदान शिविर ,एकत्र किया 249 यूनिट रक्त

परवाणू उद्योग संघ द्वारा लगया गया रक्तदान शिविर ,एकत्र किया 249 यूनिट रक्त

अमित ठाकुर | परवाणू
परवाणू उद्योग संघ ने परवाणू के सेक्टर 5 स्थित रोटरी क्लब हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने 249 यूनिट रक्त एकत्र किया तथा रक्तदाताओं को उद्योग संघ द्वारा प्रशस्ति पत्र व् उपहार भेंट किये गए। इस अवसर पर उद्योग संघ व् रक्तदाताओं द्वारा हॉल में भारत के रक्षा प्रमुख बिपिन रावत की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी शर्धांजलि अर्पित की गयी।

उद्योग संघ के अध्यक्ष सुनील तनेजा ने बताया की उद्योग संघ द्वारा 1998 से वर्ष में एक से दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में शहर के सभी उद्योग व् स्थानीय लोग बढ़ चढ़ कर रक्तदान करते हैं जिस से हमें ऐसे आयोजन करने का बल मिलता है | उन्होंने डॉक्टरों की टीम व् उद्योग संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कोई भी आयोजन एक दूसरे की मदद के बिना संभव नहीं होता।

इसे भी पढ़ें:  बद्दी पुलिस ने 1.236 किलोग्राम चरस सहित पांच युवकों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बतया की रक्तदाताओं में माइक्रोटेक से 26, केप्को से 28, एम्.टी ऑटोक्राफ्ट 23 , के.डी.डी.एल से २२, यूटीएल से 19 , कॉस्मो से 18 , मोरपन से 11 , आधुनिक से 5 , फोर्ज इंडिया से 4 , आयशर से 4 , इंड स्पिनिक्स से 52 व् 29 अन्य लोगों ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर अतुल शर्मा ,विनोद गुप्ता , अजय शर्मा , महिला आयोग अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर , नगर परिषद् अध्यक्ष निशा शर्मा , पार्षद लखविंदर सिंह व् अन्य लोग मौजूद रहे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल