Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू कसौली सड़क की हालत खस्ता, समाजसेवियों ने निभाई गड्ढे को भरने की जिम्मेदारी

परवाणू कसौली सड़क की हालत खस्ता, समाजसेवियों ने निभाई गड्ढे को भरने की जिम्मेदारी

अमित ठाकुर|
परवाणू की जनता परवाणू नगर की सड़कों को देख कर रो रही है| परवाणू की खस्ता हाल सड़कों की सुध सरकारी विभाग या परवाणू नगर परिषद ले या न ले परंतु कुछ परवाणू नगर के समाज सेवी संगठन या समाजसेवी लोग यहां के वाहन चालको की परेशानियों को नहीं देख पाते और लग जाते है निःस्वार्थ समाज सेवा में| आज कुछ ऐसा ही नज़ारा हमें परवाणू की सड़कों पर देखने को मिला|

यहां सड़क पर पड़े हुए खतरनाक और बड़े बड़े गड्ढों को देखकर यहा के कुछ समाजसेवी इन गड्डों को पथरों और मिट्टी से भर रहे थे तो हमनें इनकी फ़ोटो को चुपके से खीच लिया| इस दृश्य को देखकर ना तो हम किसी भी प्रकार का कोई विज्ञापन दे रहे है और ना ही कोई प्रमोशन कर कर रहे है हमारा एक मात्र उदेश्य है सरकार व परवाणू प्रशाशन को असल आईना दिखाना| कई वर्षों से परवाणू की पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है और यहां से बहुत बड़े-बड़े राजनेता प्रदेश एवं देश की राजनीति का अहम हिस्सा रहे है|

इसे भी पढ़ें:  न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों को हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री से बड़ी उम्मीद : अशोक ठाकुर

अक्सर यहां के राजनेताओं को कभी मन्त्री तो कभी मुख्यमंत्री तो कभी प्रधानमंत्री के साथ देखा जाता है और बड़े बड़े अखबारों में उनकी फोटो छपती रहती है परंतु क्या वह नेता केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राजनीति में गए है या असल में जनता की सेवा करने के लिए ! यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है जिसका जवाब केवल वह राजनेता ही दे सकते है ! क्या वह राजनेता परवाणू की खस्ता हाल से परिचित नहीं है क्या उन नेताओं कों परवाणू नगर की चरमराती सड़कों की स्थिति का कोई पता नहीं, क्या उनको परवाणू ESI अस्पताल की असल स्थिति का बिल्कुल भी पता नहीं है ! आखिर कब तक परवाणू की जनता अपने आप को असहाय महसूस करती रहेगी कब तक औधोगिक नगर परवाणू की सड़कों की हालत ऐसी बनी रहेगी आखिर कब तक परवाणू के निवासी इस हाल में जीते रहेंगे आखिर कब तक परवाणू के खस्ताहाल हाल को सरकार एवं प्रशाशन द्वारा सही किया जाएगा आखिर कब तक|

इसे भी पढ़ें:  सोलन जिला में नामांकन पत्रों की हुई जांच, 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

परवाणू शहर एक ऐसे विधानसभा क्षेत्र से है जिस से कोई ना कोई हिमाचल सरकार में मन्त्री पदपर रहता है चाहे वह कॉंग्रेस का हो या भाजपा का और आज कि भाजपा सरकार में इस विधानसभा क्षेत्र से डा राजीव सहजल, स्वास्थ्य मन्त्री है और सरकार में स्वास्थ मँत्रालय कों दूसरे नंबर का मँत्रालय माना जाता है| क्या इस क्षेत्र का विकास आने वाले समय में होगा या नहीं ! हम तो केवल सच्चाई की मशाल जला सकते है परंतु भविष्य में इसका निर्णय केवल परवाणू की जनता को करना है !

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment