Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू: पिकअप चालक की लापरवाही से व्यक्ति की मौत

Bilaspur News, Chamba News, dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News Kangra News himachal news, Sirmour News:

अमित ठाकुर | परवाणू
थाना परवाणू के अंतर्गत पिकअप चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत का मामला आया है ! जानकारी के अनुसार राजकुमार ( 46 वर्ष ) पुत्र करतार सिंह निवासी मकान न. 36 गांव इस्लामनगर माजरी डाकघर सी.आर.पी.एफ. तहसील कालका जिला पंचकूला, हरियाणा वर्ष के ब्यान पर मामला दर्ज किया गया गया है ! राजकुमार ने अपने बयान में बताया की वह चदेल फिलिंग स्टेशन कोटी के तेल के टैंकर न. एचपी 64 सी – 0669 में हेल्पर का काम करता है ! बुधवार शाम को अपने तेल के टैंकर में ऊना से कोटी समय करीब 06:30 बजे आया जहाँ टैंकर चालक गुरुपाल सिंह (44 वर्ष) पुत्र बावा सिंह रिहाइश गांव कीरतपुर, डा.बसौलां, तहसील कालका जिला पंचकुला हरियाणा ने तेल का टैंकर खाली करने के लिए कोटी (चंदेल फिलंग स्टेशन) पर लगा दिया। उसके बाद गुरुपाल टैंकर से नीचे उतरकर फिलिंग स्टेशन के थोड़ा बाहर सड़क की तरफ चला गया जिसके बाद राजकुमार ने कुछ लोगों कहते सुना की गुरुपाल का एक्सीडेंट हो गया है !

इसे भी पढ़ें:  परवाणू - सनवारा समीप मारुती सियाज में चलते चलते लगी आग

जिस पर राजकुमार दौड़ कर बाहर गया तो देखा कि गुरुपाल सिंह पिकअप नम्बर एचपी 64 ए -5196 के पिछले टायर के पास पड़ा था तथा उसकी टांग से खून निकल
रहा था। इसने गुरुपाल सिंह को पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि इस पिकअप ने मुझे पिछले हिस्से से टक्कर मार दी तथा मैं गिर गया व यह पिकअप मेरे ऊपर चढ़ गई। पिकअप चालक विजय कुमार चंदेल फिलिंग स्टेशन में ही ड्राईवर का काम करता है तथा वह बिना हेल्पर के ही लापरवाही से गाड़ी बैक कर रहा था। फिलिंग स्टेशन के इन कर्मचारियों ने मिलकर गुरुपाल सिंह को गाड़ी में डाला तथा सेक्टर-6 पंचकुला हरियाणा ईलाज हेतू ले गये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा पिकअप चालक विजय कुमार के द्वारा लापरवाही से गाड़ी बैक करने के कारण हुआ है जिसमें गुरुपाल सिंह की मृत्यु हो गई है। इस संबंध में थाना परवाणु में धारा 304ए , 279 , आईपीसी के अंतर्गत सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज हुआ है डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है !

इसे भी पढ़ें:  दून कोली समाज ने डॉ शांडिल का किया जोरदार स्वागत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment