Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू में अनाज से भरा कैंटर दीवार से टकराया, ट्रक चालक सुरक्षित

shgsgd

अमित ठाकुर । परवाणू
परवाणू शिमला हाईवे पर परवाणू शिवालिक होटल के पास एक कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पर बनी नाली फंस गया। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन कुछ समय के लिए वहां यातायात बाधित हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सुचारू रूप से बहाल कर दिया।

जानकारी के अनुसार परवाणू में स्थिति शिवालिक होटल एवं वाइन शॉप के पास एक आटे से भरा हुआ कैंटर राजस्थान से परवाणू की और आ रहा था ट्रक माल से पूरी तरह भरा हुआ था जैसे ही ट्रक शिवालिक होटल के पास पहुँचा चढ़ाई होनें के कारण वह अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक पहाड़ी से टकराया एवं अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे वहां कुछ देर के लिए जाम लग गया।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू: 108 के ड्राइवर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग में हुई शिकायत दर्ज

सूचना मिलने पर परवाणू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया। हादसे को लेकर परवाणू थाना पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

परवाणू पुलिस ने अभी शुरआती जांच में बताया है की ट्रक चढ़ाई अधिक होनें की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया ! आगे के कारणो का अभी पता लगाया जा रहा है ! इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है और ट्रक चालक का ईलाज परवाणू ई एस आई अस्पताल में किया जा रहा है !
परवाणू पुलिस द्वारा शुरुआती जानकारी में बताया हादसे में किसी भी प्रकार की मानव हानि नहीं हुई है|

इसे भी पढ़ें:  सोलन: व्यक्ति ने अनजान लिंक पर क्लिक करके गवा दिए 1,47,000 रुपए
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल