Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

महाकुंभ में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजंसी की हिमाचल टीम करेगी पुलिस की मदद

महाकुंभ में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजंसी की हिमाचल टीम के कार्यकर्ता करेंगे पुलिस की मदद

प्रजासत्ता|
हरिद्वार महाकुंभ मेले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजंसी की हिमाचल टीम के सदस्य भी मेला प्रशासन और पुलिस की मदद करते नजर आएंगे। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजंसी की हिमाचल टीम 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग देगी| हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े 25 लोगों की एक टीम हरिद्वार महाकुंभ मेले में अपनी सेवा दें के लिए रवाना हो गई है|

बता दें कि पांच राज्यों में चल रहे चुनाव के कारण इस बार केंद्र सरकार से महाकुंभ के लिए मात्र 40 कंपनी ही अर्द्धसैनिक बल मिला है। जबकि वर्ष 2010 में 101 कंपनी मिली थी। इसके साथ ही कोविड की वजह से थाने चौकियां भी कम बनाए गए थे। अब मेला पुलिस ने थानों और चौकियों की संख्या बढ़ा दी है। ऐसे में स्टाफ की कमी के चलते आईजी मेला संजय गुंज्याल ने जिलेभर के 14 स्वयंसेवी संगठनों को पत्र भेजकर स्वयंसेवकों की मांग की थी।

इसे भी पढ़ें:  सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परिक्षा में आयशर स्कूल परवाणू के छात्रों ने एकबार फिर किया टॉप

पुलिस व अर्द्धसैनिक बल कम होने के कारण इस बार अलग-अलग संगठनों के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचाने और उनके स्नान में मदद करेंगे। इसके अलावा यातायात व्यवस्था भी संभालेंगे। राहत व बचाव कार्य में भी मदद करेंगे। 

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल