Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे टैक्सी परमिट को बढ़ाने की मांग :- विनोद सुल्तानपुरी

मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे टैक्सी परमिट को बढ़ाने की मांग :- विनोद सुल्तानपुरी

कसौली।
कसौली विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने बुधवार सुबह धर्मपुर में टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों, सदस्यों और ऑपरेटरों के साथ मुलाकात की। टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने नव निर्वाचित विधायक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

इस दौरान टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलविंदर सिंह (बोबी) ने टैक्सी ऑपरेटरों की मांगों को विधायक के सामने रखा। उन्होंने बताया कि टैक्सी ऑपरेटरों की सबसे पहली मांग पार्किंग स्थल और ऑफिस की समस्या है जिसके लिए उन्होंने विधायक से उचित स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की। इसके अलावा टैक्सी ऑपरेटरों ने परमिट की तय सीमा बढ़ाने की मांग भी की। जो अभी 12 वर्ष उसे बढ़ा कर 15 वर्ष की जाए क्योंकि इतने कम समय में ऑपरेटर अपने वाहनों की कीमतों को पूरा नहीं कर पाते। इसलिए नव नियुक्त सरकार जल्द से जल्द इस पर कोई बड़ा फैंसला लेकर हिमाचल के सभी टैक्सी ऑपरेटरों को राहत दे।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल विधानसभा चुनाव: ऐन वक्त पर को रद्द करना पड़ा सीएम भगवंत मान का रोड शो

इस मौके पर विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह टैक्सी ऑपरेटरों की मांगों को अच्छे से जानते है। इनके लिए पार्किंग और ऑफिस के लिए उचित स्थान की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता में है। इसके अलावा टैक्सियों के परमिट की समय सीमा 12 वर्ष से 15 वर्ष करने की मांग को प्रमुखता से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सामने रखेंगे। सरकार की तरफ से टैक्सी ऑपरेटरों को राहत देने के लिए इस मुद्दे पर उचित कदम उठाया जाएगा।

इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग धर्मपुर में सोलन उपमंडल के तहत आने वाली करौली विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के लोगों की समस्याओं को लेकर एसडीएम सोलन विवेक शर्मा, सहित लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग ,विद्युत विभाग, जलशक्ति विभाग, वन विभाग, के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की लोगों और जन प्रतिनिधियों की मांगों को समयबद्ध पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि उनका एक मात्र लक्ष्य क्षेत्र का विकास करवाना है।

इसे भी पढ़ें:  Rice Mill: विधायक रामकुमार ने बनलगी में किया राइस मिल का उदघाटन..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल