सोलन ब्यूरो।
सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मुपर में कांग्रेस प्रत्याशी विनाेद सुल्तानपुरी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा केि हिमाचल में भाजपा सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे पाई और न ही शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दों पर लोगों को राहत दिला पाई है। यदि सरकार ने काम किया होता, तो भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को यहां प्रचार के लिए न आना पड़ता। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पहले एफडीआइ, जीएसटी का विरोध करते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उसको लागू कर दिया।
पायलट ने कहा कि मनमोहन सरकार ने मनरेगा, शिक्षा का कानून, आरटीआइ, खाद्य सुरक्षा बिल जैसे मूलभूत मुद्दों को लेकर कानून बनाए, लेकिन मोदी सरकार ने कृषि कानून बनाया जिस कारण एक साल से अधिक समय तक किसान धरने पर बैठे रहे और उसमें सैकड़ों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को बांटने का काम किया है।
सचिन पायलट ने कहा कि OPS पर भाजपा के पास जवाब नहीं है। न तो वह हां कर पा रहे हैं और न ही न कर पा रहे हैं। यदि हां करते हैं तो गुजरात, यूपी समेत सभी राज्यों में OPS लागू करनी पड़ेगी। कांग्रेस ने राजस्थान व छत्तीसगढ़ में OPS लागू की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उसके बाद सबसे पहले OPS को लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि कसौली से विनोद सुल्तानपुरी पिछले दो चुनाव मात्र 24 व 442 मतों से हारे हैं और पार्टी नेतृत्व ने उन पर तीसरी बार विश्वास जताया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस बार विनोद सुल्तानपुरी को हजारों मतों से जिताकर विस भेजो और जो काम मंत्री व स्थानीय विधायक नहीं करवा पाए हैं, उसको सुल्तानपुरी करवाएंगे।











