Solan: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में वैज्ञानिकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों का वर्णन किया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मॉडल भी प्रदर्शित किए गए जिनसे भविष्य में हमारे जीवन स्तर में सुधार हो सकता है।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हिंदी और अंग्रेजी की कविताएँ प्रस्तुत करके विज्ञान विषय की ओर सभी उपस्थित जनों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर , प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों और अध्यापकवर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया।
- Sirmour: स्कूल के बाहर बाइक स्टंट कर रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट, नाबालिग समेत 4 युवक गिरफ्तार..!
- Solan: परवाणू के पास बस में आग लगने की खबर गलत, बिजली के करंट से एक यात्री की मौत.!
- Shimla: होटल के कमरे में लगी आग, ज़िंदा जलकर पर्यटक की दर्दनाक मौत..!
-
Solan: बाइक स्टंटबाजी का शौक पड़ा भारी, युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला