Solan: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में वैज्ञानिकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों का वर्णन किया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न मॉडल भी प्रदर्शित किए गए जिनसे भविष्य में हमारे जीवन स्तर में सुधार हो सकता है।
