Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, चक्कर आने के बाद 40 वर्षीय कर्मचारी की गई जान

Shimla News Sirmour Prisoner Death - Prisoner dies in Nahan: शिमला में 2004 में हुई हत्या के केस में नाहन जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत Kullu News , Solan News

Solan News: जिला सोलन में एक व्यक्ति की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पुलिस थाना सदर सोलन को सूचना मिली कि उपचार के लिए लाए गए एक व्यक्ति को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस टीम तत्काल अस्पताल पहुंची, जहां आपातकालीन कक्ष में व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। तस्दीक करने पर मृतक की पहचान नीरज शर्मा (40)पुत्र बीरू राम शर्मा निवासी गांव मेहतपुर, समीप आरटीओ बैरियर (ऊना) के रूप में हुई। मौके पर मृतक के परिजन और अन्य लोग मौजूद थे। परिजनों की मौजूदगी में शव का गहन निरीक्षण किया गया, जिसमें शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: बद्दी पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 23 लाख की अवैध संपत्ति जब्त..!

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक तपन इंडस्ट्रीज, सोलन में कार्यरत था। 16 जनवरी की सुबह जब वह अपनी ड्यूटी पर पहुंचा, तो उसने सहकर्मी कर्मचारियों को बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। इसी दौरान उसे अचानक चक्कर आ गया, जिसके बाद सहकर्मी उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान मृतक की मौत को लेकर किसी भी व्यक्ति ने किसी प्रकार का संदेह व्यक्त नहीं किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन में ट्रक ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 लोग घायल
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल