Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan: स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाईघाट में संपन्न

Solan: स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाईघाट में संपन्न

Solan News: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाईघाट में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेत्र सिंह अत्री, जिलाध्यक्ष इंटक, उपस्थित रहे।

विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष रूप से अजय और उनके साथियों द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” नाटक का मंचन किया गया। प्राइमरी पाठशाला के सेंटर हेड टीचर कमल देव के सौजन्य से छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं।

मुख्य अतिथि नेत्र सिंह अत्री ने ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए देशभक्ति की भावना को प्रेरित किया तथा स्कूल को अपनी नेक कमाई से 51,000 रूपये  दान दिए।

इसे भी पढ़ें:  केजरीवाल की रैली में बवाल, मुर्दाबाद का नारा लगा रहे लोगों को आप कार्यकर्ताओं ने पीटा

पाठशाला के प्रधानाचार्य अनिल बाली ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति ने इस आयोजन में सभी गणमान्य व्यक्तियों, ग्रामीणों और बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की। यह आयोजन देशभक्ति और सामुदायिक एकता का प्रतीक रहा, जिसमें सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ को यादगार बनाया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत चम्मों के प्रधान गुलशन शर्मा, शिक्षा निदेशालय शिमला हिमाचल प्रदेश से सुनील कुमार गौतम,  संपत शर्मा, उमा दत्त, सुभाष शर्मा, संदीप, भवानी सोनी पुंडीर, आरती कश्यप, जौम चौहान, डीएचटी प्रधान सुनील ठाकुर, प्रेमपाल शर्मा और भोगेंद्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सोलन पुलिस ने ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ अभियान में मारी बाजी
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल