Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बददी-नालागढ़ मार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत

Accident On Baddi-Nalagarh Road

सोलन | 11 अक्टूबर
Accident On Baddi-Nalagarh Road: सोलन जिले में बददी-नालागढ़ मार्ग पर भुड्ड बैरियर पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान श्यामलाल उम्र 41 साल व उसकी पुत्री नंदिनी उम्र 14 वर्ष निवासी मियांपुर, पोस्ट पंजेहरा, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पिता-पुत्री बाइक से अपनी रिश्तेदारी से वापसी अपने घर लौट रहे थे, तभी भूड़ बैरियर के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:  सोलन की सब्जी मंडी के समीप संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव

हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर कर फरार हो गया और हादसे के चलते सड़क पर भारी जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामले दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Accident On Baddi-Nalagarh Road

JBT Recruitment: Himachal Pradesh में 2521 जेबीटी की बैचवाइज भर्ती शुरू

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment