Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: सोलन में निजी स्कूल संचालक की हत्या कर आरोपी फरार

Kangra Murder Una News mud, Solan News, Kangra News, Bilaspur News, Manali Murder Update, Chamba News

Solan Crime News: सोलन जिले में नववर्ष के पहले ही दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोलन के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के निदेशक की तेजधार हथियार से हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी, निदेशक का नजदीकी रिश्तेदार है। स्कूल परिसर में हुई इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि छात्रों के अभिभावकों में भी भय और चिंता का माहौल बना दिया है।

सूत्रों के अनुसार, मृतक जितेंद्र सिंह एक निजी शिक्षण संस्थान (KTS स्कूल) के निदेशक थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय भी करते थे। बताया जा रहा है कि किसी निजी विवाद के चलते उनके और आरोपी के बीच बहस हुई। बहस बढ़ने पर आरोपी ने तेजधार हथियार से जितेंद्र सिंह पर हमला कर दिया। कथित रूप से भांजे ने मामा के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़ें:  नालागढ़ में बियर से लदा ट्रक पुल से नीचे पलटा, दो की मौत दो घायल

फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू हॉस्पिटल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह खुद इस संवेदनशील मामले की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के तरीके और अन्य तथ्यों का खुलासा हो सकेगा।

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.