Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan: आर्यन कौशिक ने, शूलिनी लॉन टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स खिताब पर किया कब्जा

Solan: आर्यन कौशिक ने, शूलिनी लॉन टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स खिताब पर किया कब्जा

Solan News:  कुमारहट्टी जिला सोलन के रहने वाले, आर्यन कौशिक ने शूलिनी लॉन टेनिस टूर्नामेंट में सिंगल्स और डबल्स खिताब पर किया कब्जा किया है। बता दें कि पेशे से आर्किटेक्ट आर्यन कौशिक ने दूसरी बार सोलन की हिमाचल प्रदेश ओपन मां शूलिनी लॉन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब आपने नाम कित्य है। आर्यन पीछे वर्ष भी इस प्रतियोगिता के विजेता रहे थे।

आर्यन कौशिक ने सिंगल फाइनल में किरण कुमार को सीधे सेटों में हराकर 2/0 से जीत हासिल की। इसी प्रकार आर्यन तथा ऋषभ चोपड़ा की जोड़ी ने फाइनल में राकेश ठाकुर तथा धीरज चौधरी की जोड़ी को हराकर डबल का किताब भी अपने नाम किया।

इसे भी पढ़ें:  कुमारहट्टी में NHI की लापरवाही से बहुमंजिला इमारत पर फिर मंडराया खतरा

प्रतियोगिता के समापन पर आयुष तथा स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने विजेताओं को इनाम बांटे। उन्होंने आर्यन कौशिक की उपलब्धि पर आर्यन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आर्यन की उपलब्धि युवाओं के लिए एक उदाहरण है। अपने आर्किटेक्चर प्रोफेशन के साथ-साथ खेल को भी इस स्तर तक खेल पाना मुश्किल कार्य है।

शांडिल ने कहा कि युवाओं को खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए यह देश के निर्माण में सहायक होगा तथा युवा नशे से दूर रहकर देश निर्माण में सहयोग कर सकेंगे।

ग़ौरतलब है कि, बीते 14 व 15 जून 2025 को सोलन में हुई अखिल भारतीय ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भी आर्यन तथा ऋषभ की जोड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विजेता ट्रॉफी हासिल की थी। हिमाचल प्रदेश के दोनों खिलाड़ी भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now