Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Baddi News: पुलिस थाना बद्दी में फिरौती और धमकाने का मामला दर्ज, जांच शुरू

Baddi News: पुलिस थाना बद्दी में फिरौती और धमकाने का मामला दर्ज, जांच शुरू

Baddi News: हिमाचल प्रदेश के बद्दी थाना क्षेत्र में फिरौती और धमकाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस थाना बद्दी में दर्ज शिकायत के अनुसार, मक्खन सिंह पुत्र  मोहन लाल और गुरबक्श सिंह, दोनों निवासी गांव भुड्ड, तहसील बद्दी, जिला सोलन, ने बताया कि उनके स्क्रैप से भरे ट्रैक्टर को कुछ व्यक्तियों ने मल्लपुर के पास रोक लिया।

आरोपियों ने फोन के जरिए दोनों को डराया-धमकाया और इससे पहले उनसे 50,000 रुपये की फिरौती भी वसूल की थी। बाद में शिकायतकर्ताओं को उन लड़कों के नाम और पते की जानकारी मिली, जिसके आधार पर यह शिकायत दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें:  उपलब्धि! देशभर में 18वां रैंक किया हासिल, कसौली उपमंडल के माहली गांव की बेटी किरण बनी नर्सिंग ऑफिसर,PGI चंडीगढ़ में देगी सेवाएं

बद्दी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में धारा 126(2), 351(2), 308(2), और 3(5) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने सच्चाई का पता लगाने के कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बद्दी ने एक विशेष अन्वेषण इकाई (SIT) का गठन किया है, जो इस प्रकरण की गहन जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना बद्दी के औद्योगिक क्षेत्र में स्क्रैप कारोबार से जुड़े विवादों की एक कड़ी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में स्क्रैप डीलरों के बीच हिंसक झड़पों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस ने आगामी जांच के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा किया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now