Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

BBN News: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 जेसीबी और 10 टिप्पर जब्त

BBN News: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 जेसीबी और 10 टिप्पर जब्त

BBN News: नालागढ़ क्षेत्र के अन्दरोला खड्ड और रामपुर गुज्जरां खड्ड क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक बद्दी, विनोद धिमान और उप-मंडल पुलिस अधिकारी, भिष्म ठाकुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने इन क्षेत्रों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 7 जेसीबी और 10 टिप्पर अवैध खनन करते हुए पकड़े गए, जिनके पास खनन सामग्री से संबंधित कोई भी वैध कागजात या परमिट नहीं थे।

विशेष बात यह रही कि इन 7 जेसीबी में से 2 पंजाब नंबर की थीं, जिन्हें अवैध खनन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। सभी अवैध वाहनों को धारा 207 MV ACT के तहत जब्त कर पुलिस थाना नालागढ़ में खड़ा किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें:  Solan Police Exposed The Mafia: सोलन पुलिस ने 5 करोड़ की चरस के साथ दबोचा मुख्य सरगना

पुलिस के अनुसार, पुलिस चौकी जोघों की टीम ने रामपुर गुज्जरां खड्ड में माइनिंग चेकिंग के दौरान एक जेसीबी और दो टिप्परों को अवैध माइनिंग करते हुए पकड़ा। जैसे ही अवैध माइनिंग करने वाले ड्राइवरों ने पुलिस टीम को देखा, उन्होंने तुरंत वाहनों को भगा कर बचने की कोशिश की। इस दौरान, एक टिप्पर चालक ने पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की, जिससे पुलिस टीम के एक सदस्य को गंभीर चोटें आईं। हालांकि, पुलिस ने एक जेसीबी चालक, रवि दास को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जिसने बताया कि जेसीबी और टिप्परों के मालिक अच्छर निवासी रामपुर गुज्जरां ने ही उन्हें अवैध माइनिंग करने का आदेश दिया था।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सोलन जिला के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में चार जून तक छुटियाँ, उपायुक्त ने दिए आदेश

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 132, 121(1), 303(2), 3(5) BNS और माइनिंग एंड मिनरल एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि दास और रुप लाल (रामपुर गुज्जरां) शामिल हैं, जिन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक बद्दी ने जांच को और विस्तृत करने के आदेश दिए हैं, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि इस क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now