Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: शास्त्री अध्यापक के 31 पदों के लिए काउंसलिंग 10 जनवरी को

Fresher Jobs Solan Jobs in Solan, solan news Anganwadi Worker Recruitment

सोलन|
Solan News: प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ज़िला सोलन के माध्यम से शास्त्री अध्यापक के 31 पदों पर बैचवाइज अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए काउंसलिंग अब 10 जनवरी, 2024 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में प्रातः 11.00 बजे होगी। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन संजीव कुमार ने दी।

संजीव कुमार ने कहा कि इन पदों के लिए काउन्सलिंग पहले 17 नवम्बर, 2023 को निर्धारित की गई थी परंतु प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशों के अनुसार काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई थी।

उन्होंने कहा कि जिन अभियार्थियों ने 17 नवम्बर, 2023 को काउंसलिंग में भाग लिया था, उन्हें दोबारा काउंसलिंग में भाग लेने की आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाली काउंसलिंग में केवल वही उम्मीदवार भाग लें जिनकी काउंसलिंग अभी तक नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें:  डॉ. राजीव सैजल ने किया कसौली उपमण्डलाधिकारी कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ

उप निदेशक ने कहा कि शास्त्री के इन 31 पदों में से 12 पद अनारक्षित, 07 पद अनुसूचित जाति, 01 पद अनुसूचित जनजाति, 04 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 04 पद आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग, 01 पद अनुसूचित जाति (बी.पी.एल), 01 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (बी.पी.एल) तथा 01 पद अनुसूचित जनजाति (बी.पी.एल) श्रेणी में से भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम वरियता सूची निदेशालय स्तर पर बी.एड के बैच आधार पर तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों की वरियता एवं उनके द्वारा दी गई प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति के लिए ज़िला का निर्धारण किया जाएगा।

संजीव कुमार ने कहा कि उम्मीदवार अपने गृह ज़िला में ही काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अन्य ज़िले का कोई भी उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकता है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को अपने गृह ज़िला में ही काउंसलिंग में भाग लेना होगा और अपने गृह ज़िला में ही सभी 12 ज़िलों की प्राथमिकताएं देनी होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का गृह ज़िला उसके द्वारा प्रस्तुत हिमाचली प्रमाण पत्र के अनुसार मान्य होगा।

इसे भी पढ़ें:  सहायक आयुक्त गौरव महाजन ने किया आयशर स्कूल के बच्चों का पढाई व कैरियर को लेकर मार्गदर्शन

उप निदेशक ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जो भर्ती एवं पदोन्नति नियम तथा अब तक राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचनाओं के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करते हों। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा व समस्त ज़िला के उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है।

Cancer Institute at Hamirpur: सीएम ने हमीरपुर में कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित करने का किया आग्रह

Solan News: नव आदर्श पब्लिक स्कूल कडुआना बद्दी मे नए साल की शुरुआत नई उमंग और उत्साह के साथ हुई

CRI Kasauli में हो सकेगा कोरोना जैसे वायरसों पर अनुसंधान, जल्द बनेगी BSL-3 Lab

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment