Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: बिहार से गांजे की बड़ी खेप लेकर हिमाचल पहुंचा नशा तस्कर और खरीदार गिरफ्तार

BBN News Solan Crime News Bilaspur News, Solan News, Shimla News, Kangra news, Mandi Crime News: Shimla Murder Case, Sirmour News, Hamirpur News, Una News Himachal News, Kangra News

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पुलिस की एक्स-सेल टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से लाई गई गांजे की एक बड़ी खेप जब्त की है।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 10.330 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सबसे पहले कैंपस शूज कंपनी, भटोली के पास दबिश दी और आरोपी मुसम्मी कुमार सोनू निवासी बेगूसराय, बिहार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सोनू ने खुलासा किया कि वह यह खेप बिहार से लाया था और उसने इसे राहुल गुप्ता निवासी सारन बिहार को बेचा था, जो गुल्लरवाला में जय मां दुर्गा ढाबा चलाता है।

इसे भी पढ़ें:  सीपीएस राम कुमार ने किया रोगी वाहन जनता को समर्पित

सोनू से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत राहुल गुप्ता को धर दबोचा। राहुल गुप्ता की निशानदेही पर पुलिस ने लक्ष्मीनारायण कॉलोनी, वार्ड नंबर 7, वर्धमान (बद्दी) स्थित उसकी दुकान में छापेमारी की, जहां से कुल 10.330 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

बद्दी पुलिस ने दोनों आरोपियों मुसम्मी कुमार सोनू और राहुल गुप्ता के खिलाफ थाना बद्दी में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि बिहार से लाई गई यह खेप बद्दी में किस बड़े नेटवर्क का हिस्सा है और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। मामले की आगामी तफ्तीश जारी है।

इसे भी पढ़ें:  कोटबेजा पंचायत के बनोई गांव में भी खिसकने लगी जमीन, गुनाई-बरोटीवाला सड़क व मकानों में भी पड़ी दरारें
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now