Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राईजो तेकी गोजू रयु फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रॉयल इंटरनेशनल स्कूल कडुआना बद्दी में ग्रेडिंग का आयोजन

रॉयल इंटरनेशनल स्कूल कडुआना

बद्दी |
राईजो तेकी गोजू रयु फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रॉयल इंटरनेशनल स्कूल कडुआना बद्दी में ग्रेडिंग का आयोजन कराया गया। इस ग्रेडिंग में 27 बच्चों ने भाग लिया और सभी बच्चों में से सात बच्चे ब्राउन टू बेल्ट,एक ब्राउन वन् ,दो ग्रीनबेल्ट, चार बच्चों ने ऑरेंज बेल्ट , छह बच्चों ने येलो टू बेल्ट,व सात बच्चों ने येलो वन् बेल्ट से सम्मानित किया गया। जिसमें सैंसाई संतोष कुमार जोकि पांच डिग्री ब्लैक बेल्ट व उन्होंने बच्चों की परीक्षा ली।

इस अवसर पर ब्लैक बेल्ट इंस्ट्रक्टर राजेन्द्र कुमार, देशराज, लक्की, सुरेश कुमार , आदि शामिल रहे। मुख्य प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार जो कि रॉयल इंटरनेशनल स्कूल में ट्रेनिंग दे रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को बधाई दी। सेंसाई संतोष कुमार ने बच्चों के अभ्यास को देखते हुए उनकी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर ब्राउनबेल्ट बेल्ट कृष, विवान, आयुष , अवनी, विख्यात मीना,तमना , तृषा ,काव्यांश व ग्रीनबेल्ट कनिष्क,ऑरेंजबेल्ट विरेन, अमित,निंरजन ,दिव्या,काव्या,येलोटू बेल्ट,पारस,हरसिद्धि,माधव, उमेश कटवाल, तानिया,विहान जरयाल,येलो वन् बेल्ट,कृष,आर्या प्रताप,दिव्याँश,रक्षिता,कशफ,नंदिता , वरदान,आदि व सभी बच्चों के माता- पीता भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू नप क्षेत्र में NGT के नियमों का उलंघन, कोर्ट के आदेश पर रोकना पड़ा टाइलें लगाने का काम

Solan News: कुमारहट्टी के समीप HRTC बस और कार के बीच हुई टक्कर

टाटा कंपनी भारत में ले आई पहली ऑटोमेटिक CNG कार, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

White Paper Exposed Congress: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कहा- श्वेत पत्र ने खोली कांग्रेस की पोल

दुखद : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का हार्ट अटैक से निधन

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment