Solan News: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के दाडलाघाट में पुलिस की विशेष जांच इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी का पर्दाफाश किया। जानकारी के मुताबिक अपराध नियंत्रण के लिए गश्त पर निकली पुलिस टीम को गुप्त जानकारी मिली कि स्यार काटली गांव में एक पुरुष-महिला जोड़ा किराए के मकान को ड्रग्स बेचने का अड्डा बनाए हुए है।
सूचना यह भी थी कि दाडलाघाट और आसपास के इलाकों के युवाओं को चिट्टा/हेरोइन बेचने का जाल फैलाया गया है, और तलाशी से भारी मात्रा में माल मिल सकता है। सूचना के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने उक्त मकान पर छापा मारा। वहां से 39 वर्षीय अंकुश कौशल (पुत्र अनूप कौशल, निवासी कोटगढ़ मनसु, तहसील कुमारसेन) और 26 वर्षीय शिवानी (पति स्व. ब्रिजेश महाजन, निवासी देलग भदरोग, तहसील घुमारवीं, बिलासपुर) को करीब 30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों को हिरासत में लेकर दाडलाघाट थाने में मामला दर्ज किया गया। मामले कि पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि पकड़े गए संदिग्धों से कड़ी पूछताछ जारी है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चार दिन की पुलिस रिमांड हासिल की गई। पुलिस उनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।










