Solan News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 एवं 29 मई अर्थात 15 एवं 16 जेष्ठ मास की तिथि को मंदिर समिति, मेला समिति, ग्राम पंचायत चंडी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्ववद्यान मे और प्रबुद्ध जनता के सहयोग से दो दिवसीय जिला स्तरीय माँ चंडी देवी मेले का आयोजन बहुत ही उमंग और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है l
इस जिला स्तरीय मेले में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ -साथ कुश्ती दंगल एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा lजिसमें स्थानीय, प्रदेश एवं देश के जाने-माने प्रसिद्ध कलाकार,पहलवान एवं खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करेंगे l इस दो दिवसीय जिला स्तरीय माँ चंडी देवी मेले के सफल आयोजन एवं सुचारू प्रबंधन के लिए मेला समिति ने पुरी तैयारिंया कर ली है l
इस मेले के प्रथम दिवस 28 मई मंगलवार को मेला समिति द्वारा प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि के आदरसत्कार के बाद मुख्य अतिथि द्वारा मंदिर में माँ चंडी देवी की विधिवत्त पूजा अर्चना के तत्पश्चात इस मेले का विधिवत्त शुभारंभ किया जाएगा l उसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वाराअन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा l इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में निजी एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी विभिन्न मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे l
इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल ,कबड्डी में प्रदेश एवं देश की जाने-माने खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे l इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता और उपजेता टीमों के साथ-साथ श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी मेला समिति द्वारा आकर्षक एवं उचित धन राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा l इसी दिन छोटी कुश्ती का भी आयोजन होगा l 28 मई मंगलवार को सांय 7:00 बजे महामाई के विशाल जागरण चौकी का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न भजन संकीर्तनों के साथ -साथ मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएगी l इस जागरण में मुख्यतः वॉइस आफ हिमालय राजेश बबलू एवं लक्ष्मी ज्योति द्वारा मनमोहक भजन गायन का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा l
29 मई बुधवार को बड़े मेले की अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी l इस दिन 3:00 बजे के बाद विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन होगा, जिसमें देश – प्रदेश के प्रसिद्ध पहलवान अपनी कला कौशल का दमखम दिखाएंगे l उसके बाद मेला समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएग l
सांय सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ ठीक 7:00 बजे होगा ,जिसमें मुख्य कलाकार “नाटी रा चस्का बुरा ” गायन वाले एवं नॉटी स्टार अजय चौहान से अपनी गायन कला से दर्शकों के बीच धूम मचाएंगे,,इसके साथ-साथ इस सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी – हिंदी कलाकार ममता भारद्वाज (सारे गामा पा फेम ), पंकज धीमान एवं रोमी कुमार( विजेता वॉइस ऑफ़ पंजाब )द्वारा अपनी कंठलहरियों से निकली आवाज से इस सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में मनमोहन प्रस्तुतियां देंगे l 28 एवं 29 मई को दोनों दिन मेले में आए हुए सभी लोगों के लिए भोजन व्यवस्था के तहत लंगर की सुचारू व्यवस्था भी मेला समिति द्वारा विशेष रूप से की गई है l
- Aaj Ka Rashifal: जानिए..! आज कैसा रहेगा आपका दिन?, जानें राशिफल और उपाय
- Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 समीक्षा: मिडरेंज परफॉर्मेंस, प्रभावशाली बैटरी लाइफ
- JioCinema Premium Annual Plan: जियोसिनेमा का प्रीमियम वार्षिक प्लान भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फायदे
- Crypto Market News Today: Bitcoin और Ethereum में जबरदस्त उछाल, मार्केट कैप $2.61 ट्रिलियन तक पहुंचा
- Invest in Fixed Deposits: इन बैंको में फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर पर पाएं 9.60% तक का ब्याज..!
- Crude Oil Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए मुख्य कारण और भविष्य की उम्मीदें..!


